क्रिकेट

World Cup Final Venue: चंडीगढ़ के नए स्टेडियम में खेला जाएगा वर्ल्डकप 2025 का फाइनल, टीम इंडिया ने यहां नहीं खेला कोई मैच

Women's ODI World Cup final 2025: महिला वनडे विश्‍व कप का फाइनल इस साल मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा

2 min read
Mar 25, 2025

Women's ODI World Cup final 2025: मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इस साल के महिला वनडे विश्‍व कप का फाइनल खेला जाएगा। एक रिपोर्ट के तहत, यह टूर्नामेंट 29 सितंबर से 26 अक्टूबर के बीच आयोजित किया जाएगा। यह आठ टीम वाला टूर्नामेंट भारत में होगा, जिसमें मुकाबले विशाखापट्टनम, तिरुवनंतपुरम, रायपुर और इंदौर के साथ-साथ मुल्लांपुर में भी खेले जाएंगे, जो चंडीगढ़ के बाहरी इलाके में स्थित एक ओपन-एयर स्टेडियम है।

मुल्लांपुर, तिरुवनंतपुरम और रायपुर में अभी तक कोई महिला अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं हुआ है। इंदौर के नेहरू स्टेडियम ने दो महिला वनडे मैचों की मेजबानी की है, जिसमें 1997 के विश्‍व कप का एक मैच भी शामिल था। लेकिन इस बार होल्‍कर स्टेडियम में विश्‍व कप के मैच होने की संभावना है। केवल विशाखापट्टनम का एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम है, जिसने छह महिला टी20 और पांच महिला वनडे मैचों की मेजबानी की है, जिनमें से आखिरी मैच 2014 में हुआ था।

ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के अलावा मेजबान भारत पहले ही इस प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। आखिरी दो टीमें महिला विश्‍व कप क्वालिफायर के जरिए तय की जाएंगी, जो 9 अप्रैल से लाहौर में खेले जाएंगे। अगर पाकिस्तान क्वालिफाई करता है, तो विश्‍व कप एक हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया जाएगा, जिसमें पाकिस्तान के मुकाबले यूएई और श्रीलंका में से किसी एक जगह खेले जाने की संभावना है। बीसीसीआई और पीसीबी के बीच 2025 के पुरुषों के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए एक आपसी समझौता हुआ था।

यह पांचवां मौका होगा जब भारत महिला वनडे विश्‍व कप की मेजबानी करेगा और पहली बार 2013 के बाद। भारत ने पिछली बार महिला टूर्नामेंट की मेजबानी 2016 में टी-20 विश्‍व कप के दौरान की थी। दोनों ही प्रतियोगिताओं में भारत ग्रुप स्टेज में बाहर हो गया था। 2025 संस्करण का प्रारूप 2022 के समान होगा जहां आठ टीमें 31 मैच खेलेंगी।

भारत 2017 विश्‍व कप में उपविजेता रहा था और 2022 में सेमीफाइनल से केवल एक कदम दूर रह गया था। यह भारत के लिए मिताली राज और झूलन गोस्वामी दोनों के संन्यास के बाद पहला महिला वनडे विश्‍व कप होगा।

Also Read
View All

अगली खबर