
Gujarat Titans vs Punjab Kings: गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मंगलवार को आईपीएल मुकाबले में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया। गिल ने कहा कि यहां पर ओस रहेगी इसी वजह से गेंदबाजी चुनी है। गुजरात टाइटंस में चार तेज गेंदबाज और दो स्पिनर शामिल हैं।
पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि अगर वह टॉस जीतते तो गेंदबाजी ही चुनते। नई फ्रेंचाइजी हमेशा चुनौतीपूर्ण होती है, लेकिन यहां कई जाने-पहचाने चेहरे भी हैं, पोंटिंग टीम में प्रमुख कोच हैं। टीम के पास कई ऑलराउंडर है, दिमाग यहां खराब रहता है कि किसको खिलाएं और किसको बाहर बैठाएं। एक स्पिनर और बाकी ऑलराउंडर तथा तीन सीमर टीम में हैं।
प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।
पंजाब किंग्स का इम्पैक्ट सब्सक्रिप्शन: नेहल वढेरा, प्रवीण दुबे, विशाक विजयकुमार, हरप्रीत बराड़ और विष्णु विनोद।
शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अरशद खान, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
गुजरात टाइटंस का इम्पैक्ट सब्सक्रिप्शन: शेरफेन रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप्स, ईशांत शर्मा, अनुज रावत और वाशिंगटन सुंदर।
Published on:
25 Mar 2025 07:35 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
