क्रिकेट

MI vs DC Pitch Report: फिर होगी रनों की वर्षा, जमकर लगेंगे चौके छक्के, जानें कैसा है पिच और मौसम का हाल

WPL 2025: कोटांबी स्टेडियम में पहली बार डबल्यूपीएल के मुक़ाबले खेले जा रहे हैं। यह स्टेडियम नया बना है। इस मैदान की बाउंड्री 75 से 65 मीटर की हैं। यहां की पिच बल्लेबाजों को मदद करती है। लेकिन जैसे -जैसे मैच आगे बढ़ता है स्पिनरों को टर्न मिलता है।

2 min read
Pitch (ANI)

Mumbai Indians vs Delhi Capitals, Pitch and Weather Report: महिला प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे सीजन का दूसरा मुक़ाबला पहले सीजन की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) और दो बार की फाइनलिस्ट दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा। वडोदरा के कोताम्बी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच से दोनों टीमें अपने डबल्यूपीएल अभियान की शुरुआत करेंगी। ऐसे में कोताम्बी स्टेडियम की पिच और यहां का मौसम कैसा होगा? आइए जानते हैं इस खबर के माध्यम से।

कोताम्बी स्टेडियम की पिच -
कोटांबी स्टेडियम में पहली बार डबल्यूपीएल के मुक़ाबले खेले जा रहे हैं। यह स्टेडियम नया बना है और यहां महिला टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मुक़ाबला खेला था। यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात जायंट्स (GG) के बीच खेले गए पहले मैच में जमकर चौके छक्के लगे थे। गुजरात ने 201 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसे आरसीबी ने हासिल करते हुए डबल्यूपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य चेज़ किया। इस मैदान की बाउंड्री 75 से 65 मीटर की हैं। यहां की पिच बल्लेबाजों को मदद करती है। लेकिन जैसे -जैसे मैच आगे बढ़ता है स्पिनरों को टर्न मिलता है। इस मैदान में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होता है। विकेट दूसरी पारी में स्लो को जाता है ऐसे में चेज़ करना आसान नहीं होता। लेकिन अगर आपकी टीम में पावरहिटर हैं तो बड़ा स्कोर बनाया जा सकता है।

वड़ोदरा के मौसम का हाल -
वड़ोदरा का आज का तापमान अधिकतम 24 डिग्री और न्यूनतम 16 डिग्री रहने वाला है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। वातावरण में 26% नमी रहेगी,वहीं हवा 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।

दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड -
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कांटे की टक्कर देखें को मिलती है। दोनों टीमों के बीच पांच मुक़ाबले खेले गए हैं। इसमें डबल्यूपीएल 2023 का फाइनल भी शामिल है। इनमें से मुंबई ने तीन और दिल्ली ने दो मैच जीते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 -
मुंबई इंडियंस: हारमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेट कीपर), हेली मैथ्यूज, नैट सिवर-ब्रंट, अमेलिया केर, साजीवान साजना, अमनजोत कौर, अमंदप कौर, सैका ईशाक, पारुनिका सिसोदिया, शबनिम इस्माइल।

दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, तानिया भाटिया (विकेट कीपर), मिनू मनी, अन्नाबेल सथरलैंड, निकी प्रसाद, मारिज़ाने काप्प, शिखा पांडे, जेस जोनासेन, राधा यादव।

Also Read
View All

अगली खबर