क्रिकेट

NZ vs ENG 3rd Test: तीसरे टेस्ट में हार के कगार पर इंग्लैंड, जानें न्यूजीलैंड की जीत से WTC में किसे होगा फायदा

NZ vs ENG 3rd Test: हेमिल्टन में खेले जा रहे न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन मेजबानों ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।

2 min read

NZ vs ENG 3rd Test: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कौन सी 2 टीमें पहुंचेंगी, अब तक इसका फैसला नहीं हो पाया है। साउथ अफ्रीका को फाइनल खेलना तय माना जा रहा है और बचे हुए एक स्थान के लिए ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच जंग जारी है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच जब टेस्ट शुरू हुआ था तो कीवी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस की दावेदार थी लेकिन पहले दोनों टेस्ट मुकाबले हारने के बाद उनकी दावेदारी खत्म हो गई। अब जब वे तीसरे टेस्ट में जीत की दहलीज पर खड़ें हैं, ऐसे में चलिए जानते हैं कोई मौका है उनके लिए टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का?

इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। न्यूजीलैंड अगर आखिरी मुकाबला भी जीत लेती तो उनका जीत प्रतिशत 48.21 हो जाएगा। आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका का जीत प्रतिशत पाकिस्तान से हारने के बाद भी 52.78 हो जाएगा। जीत प्रतिशत में भारत और ऑस्ट्रेलिया अपने खराब प्रदर्शन के बाद भी न्यूजीलैंड से आगे रहेंगे, ऐसे में कीवी टीम के लिए फाइनल में पहुंचने की राह तब ही बंद हो गई थी तब वे दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड से हार गए थे।

किस टीम की कितनी उम्मीदें

अब फाइनल में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के पहुंचने की उम्मीद बढ़ती जा रही है। साउथ अफ्रीका का फाइनल में जाना लगभग तय है। पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच जीतते ही वे खिताबी मुकाबले का टिकट हासिल कर लेंगे। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका को 2-0 से हराकर फाइनल में पहुंच सकती है। भारतीय टीम आखिरी दोनों टेस्ट जीतकर फाइनल में पहुंच सकती है लेकिन ऑस्ट्रेलिया की श्रीलंका के खिलाफ कम से कम एक टेस्ट में हार की दुआ करनी होगी।

Published on:
16 Dec 2024 02:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर