8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs AUS: गाबा में बारिश का कहर, ऑस्‍ट्रेलिया के 445 रन के जवाब में भारत तीसरे दिन स्‍टंप तक 51/4, जानें आखिरी दो दिन के मौसम का हाल

IND vs AUS 3rd Test Day 3 Highlights: बारिश बाधित गाबा टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए। इसके बाद बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक चार विकेट के नुकसान पर 51 रन बनाए। भारत अब पहली पारी ऑस्‍ट्रेलिया से 394 रन पीछे है।

2 min read
Google source verification
IND vs AUS 3rd Test Day 3 Highlights

IND vs AUS 3rd Test Day 3 Highlights: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच टेस्‍ट मैचों की बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला गाबा में खेला जा रहा है। बारिश बाधिक इस टेस्‍ट के तीसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक भारत पहली पारी के आधार पर ऑस्‍ट्रेलिया से 394 रन पीछे है। टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी ऑस्‍ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में ट्रैविस हेड और स्‍टीव स्मिथ के शतकों की बदौलत 117.1 ओवर में 445 रन स्‍कोर बोर्ड पर लगाए। इसके जवाब में भारत की पहली पारी की शुरुआत बेहद ही खराब रही। टीम इंडिया ने तीसरे दिन स्‍टंप तक चार विकेट पर 51 रन बनाए हैं।

भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब

ऑस्‍ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए। इसके जवाब में बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही है। भारत को पहला झटका महज 4 रन के स्‍कोर पर यशस्‍वी जायसवाल (4) के रूप में मिचेल स्‍टार्क ने दिया। इसके बाद 6 के स्‍कोर पर मिचेल स्‍टार्क ने शुभमन गिल (1) को मार्श के हाथों कैच कराकर दूसरा झटका दिया।

पैट कमिंस ने किया पंत का शिकार

जोश हेजलवुड ने विराट कोहली को विकेट के पीछे कैच कराकर भारत को 22 के स्‍कोर पर तीसरा बड़ा झटका दिया। लंच के बाद भारत को 44 रन के स्‍कोर पर चौथा झटका ऋषभ पंत के रूप में गिरा। पंत 12 गेंद पर 9 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने। भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक चार विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए हैं। अब वह ऑस्‍ट्रेलिया से 394 रन पीछे है।

क्‍या बारिश से धुलेगा मैच?

गाबा टेस्‍ट में जहां बारिश के चलते पहले दिन करीब 13 ओवर ही फेंके जा सके थे तो वहीं तीसरे दिन भी बार-बार बारिश के चलते खेल रुकता रहा। अंत में अंपायर्स ने कम रोशनी और हल्‍की बारिश के चलते मैच रोका तो फिर शुरू नहीं हो सका। मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक, चौथे और पांचवें दिन भी बारिश के आसार हैं, अगर ऐसा होता है तो ये मुकाबला बारिश से धुल भी सकता है।

#BGT2025में अब तक