Pakistan Cricket Team Fined: बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान को मिली हार के बाद आईसीसी ने कप्तान मोहम्मद रिजवान के साथ पूरी टीम पर जुर्माना लगा दिया।
New Zealand vs Pakistan: बुधवार को हेमिल्टन में खेले गए दूसरे वनडे में मेजबान न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 84 रन से हरा दिया। इस हार के बाद आईसीसी ने रिजवान एंड कपंनी के खिलाफ एक्शन लेते हुए जुर्माना लगा दिया। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 292 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 208 रन बना सकी और मुकाबले के साथ सीरीज भी हार गई। इस मुकाबले में न पाकिस्तान के बल्लेबाज चल पाए न ही गेंदबाज कमाल दिखा पाए। न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान की लगातार यह चौथी हार है। वनडे सीरीज से पहले वो 2 टी20 मैच भी हार गए थे। टी20 सीरीज पर भी न्यूजीलैंड ने 4-1 से कब्जा किया था।
मैच रेफरी जेफ क्रॉ ने पाया कि पाकिस्तानी गेंदबाज निर्धारित समय में 50 ओवर पूरे नहीं कर सके। इस वजह से उन्होंने पहले वनडे में चेतावनी देकर छोड़ दिया था लेकिन रिजवान एंड कपंनी ने लगातार दूसरी बार यह गलती दोहराई, जिसकी वजह से कप्तान के साथ प्लेइंग 11 के सभी खिलाड़ी पर मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया। दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 5 अप्रैल को खेला जाएगा।
पाकिस्तान की बल्लेबाजी लाइनअप पहले मुकाबले में भी फिसड्डी साबित हुई और गेंदबाजों ने भी खूब रन लुटाए। न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में 50 ओवर में 344 रन बना डाले थे और जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 271 रन पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम और सलमान आगा अर्धशतक जड़ पाए थे। न्यूजीलैंड के लिए मार्क चैपमेन ने 6 छक्के और 13 चौकों की मदद से 132 रन की पारी खेली थी।
अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, फहीम अशरफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम और आकिफ जावेद।