क्रिकेट

वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराने वाले पाकिस्‍तान का घमंड टूटा, जिम्‍बाब्‍वे ने बुरी तरह से पीटा

PAK vs ZIM 1st ODI: वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में हराने वाली पाकिस्‍तान टीम का घमंड जिम्‍बाब्‍वे जैसी टीम ने तोड़ दिया है। बारिश बाधित पहले वनडे में जिम्‍बाब्‍वे ने 80 रन से दमदार जीत दर्ज की है।

2 min read

PAK vs ZIM 1st ODI: वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में वनडे सीरीज 2-1 से हराने वाली पाकिस्‍तान की टीम जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ पहले वनडे में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। जिम्बॉब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्‍कोर बोर्ड पर 205 रन टांगे थे। इसके जवाब में पाकिस्‍तान की टीम ने महज 50 रन के भीतर ही 5 विकेट खो दिए। पाकिस्‍तान का स्‍कोर 60/6 था कि तभी तेज बारिश के चलते मैच रोकना पड़ा। बारिश के चलते इसके बाद मैच नहीं शुरू ओ सका तो डकवर्थ लुईस नियम के तहत जिम्‍बाब्‍वे को 80 रन से जीता घोषित किया गया। इस तरह जिम्‍बाब्‍वे ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।

पाकिस्‍तान को मिली बेहद खराब शुरुआत

जिम्‍बाब्‍वे के 206 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को बेहद ही खराब शुरुआत मिली। पाक ने तीसरे ही ओवर में सलामी बल्‍लेबाज अब्दुल्लाह शफीक (1) का विकेट गवां दिया। इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। बारिश के चलते खेल रोके जाने तक पाकिस्तान ने 21 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए थे। इसके बाद मैच का नतीजा डकवर्थ लुईस नियम से घोषित किया गया।

सिकंदर रजा रहे मैच के हीरो

पाकिस्‍तान के लिए मोहम्‍मद रिजवान ने 19, कामरान गुलाम ने 17 तो साईम अयूब ने 11 रन बनाए। इसके अलावा कोई बल्‍लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका। जिम्‍बाब्‍वे के लिए सिकंदर रजा, शॉन विलियम्स और ब्लेसिंग मुजाराबानी ने दो-दो विकेट लिए। सिकंदर रजा को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

रिचर्ड एन्गरावा ने खेली 48 रन की पारी

इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम की तरफ से रिचर्ड एन्गरावा ने 48, सिकंदर रजा ने 39, तड़िवनाशे मारुमानी ने 29, शॉन विलियम्स ने 23 और ब्रायन बेनेट ने 20 रन बनाए। वहीं, पाकिस्तान की ओर से आगा अली सलमान और फैसल अकरम ने तीन-तीन तो आमेर जमाल, मोहम्मद हसनैन और हारिस रउफ ने एक-एक विकेट लिया।

Published on:
25 Nov 2024 10:32 am
Also Read
View All
हार्दिक पंड्या की गर्लफ्रेंड की बनाई गई वीडियो, सोशल मीडिया पर हुई वायरल, क्रिकेटर ने लगाई जमकर लताड़

IND vs SA: भारतीय और अफ्रीकी खिलाड़ियों के साथ कटक में हुआ था बड़ा हादसा, बैन होने वाला था स्टेडियम, पूरी दुनिया में शर्मसार हुआ था भारत

एक विकेट और… जसप्रीत बुमराह बना देंगे बड़ा रिकॉर्ड, क्रिकेट के इतिहास में कोई भारतीय नहीं कर पाया ये कारनामा

स्मृति और पलाश की शादी टूटने के बाद, जेमिमा रोड्रिग्स के पोस्ट ने मचाया बवाल, पलाश को किया टारगेट

IPL 2026 Auction: 1005 खिलाड़ियों का ऑक्शन से कटा पत्ता, केवल 350 क्रिकेटर्स पर लगेगी बोली, 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल, देखें पूरी लिस्ट

अगली खबर