
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी में पिछले सभी रिकॉर्ड टूट गए। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर पैसों की रिकॉर्ड बारिश हुई। उन पर लखनऊ सुपरजायंट्स ने 27 करोड़ रुपए का दांव लगाया। वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। पंत से पहले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपए में खरीदा था, लेकिन अय्यर का रिकॉर्ड कुछ मिनट बाद पंत ने तोड़ दिया। इसके अलावा डेविड वॉर्नर जैसे कुछ ऐसे दिग्गज भी रहे, जिन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। आइये देखते हैं अनसोल्ड प्लेयर्स की लिस्ट-
बता दें कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के नाम दर्ज था। उन्हें पिछले साल कोलकाता नाइटराइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। इस बार स्टार्क पर बड़ा दांव नहीं लगा। उन्हें सिर्फ 11.75 करोड़ रुपए में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा। अब ये रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम दर्ज हो गया है।
Updated on:
26 Nov 2024 08:53 am
Published on:
25 Nov 2024 08:19 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
