क्रिकेट

Pakistan New Coach: पाकिस्तान के नए वनडे और टी20 कोच बने जेसन गिलेस्पी, 12 महीने में बदले तीन कप्तान और 2 कोच

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज गिलेस्पी वर्तमान में पाकिस्तान की रेड-बॉल टीम के मुख्य कोच के रूप में काम कर रहे हैं। वह अब वनडे और टी20 टीमों का मार्गदर्शन करने की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।

2 min read

Jason Gillespie Pakistan ODI and T20 Coach: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से पहले जेसन गिलेस्पी को मुख्य कोच नियुक्त किया है। गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसे बोर्ड ने सोमवार को आधिकारिक रूप से स्वीकार कर लिया और आगामी दौरे के लिए सीमित ओवरों की देखरेख जेसन गिलेस्पी कौ सौंपी।

पीसीबी ने एक्स पर पोस्ट किया, ''गैरी कर्स्टन ने अपना इस्तीफा दे दिया है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। जेसन गिलेस्पी अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम को कोचिंग देंगे।'' कर्स्टन ने केवल छह महीने के कार्यकाल के बाद ही इस्तीफा दे दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्स्टन और पीसीबी के बीच मतभेद थे। ये मतभेद खासकर टीम चयन और ऑस्ट्रेलिया-जिंबाब्वे के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए टीम का चयन करने को लेकर थे।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज गिलेस्पी वर्तमान में पाकिस्तान की रेड-बॉल टीम के मुख्य कोच के रूप में काम कर रहे हैं। वह अब वनडे और टी20 टीमों का मार्गदर्शन करने की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। मेलबर्न में 4 नवंबर से शुरू होने वाले आगामी दौरे में तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच उनका पहला असाइनमैंट होगा।

आईपीएल में गुजरात टाइटंस के साथ अपने सफल प्रदर्शन के बाद अप्रैल 2024 में पाकिस्तान के मुख्य कोच के रूप में कर्स्टन का कार्यकाल शुरू हुआ था। हालांकि, पाकिस्तान के साथ उनका सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा। उनके नेतृत्व में टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज हार का सामना करना पड़ा और हाल ही में हुए टी20 विश्व कप में पाक टीम बुरी तरह फ्लॉप रही, जिसमें यूएसए और भारत से मिली हार भी शामिल है।

लगातार खराब प्रदर्शन के बाद, पीसीबी ने एक नया चयन पैनल नियुक्त किया था। तीन महीने में यह उसका तीसरा चयन पैनल है, जिसमें पूर्व खिलाड़ी आकिब जावेद, अलीम डार, अजहर अली, असद शफीक और हसन चीमा शामिल हैं। इस समिति ने कोचिंग स्टाफ या टीम के कप्तान से परामर्श किए बिना निर्णय लिए और इसको कस्टर्न के इस्तीफा का मुख्य कारण माना जा रहा है।

पीसीबी ने रविवार को विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को सीमित ओवरों की टीम का कप्तान नियुक्त किया जबकि ऑलराउंडर सलमान अली आगा को उपकप्तान बनाया गया। रिजवान ने बाबर आजम की जगह ली, जिन्होंने वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले इस महीने की शुरुआत में यह पद छोड़ दिया था। पिछले 12 महीने में पाकिस्तान ने तीन कप्तान और 2 कोच बादल चुके हैं। ऐसे में गिलेस्पी कितने दिन तक इस पद पर रहते हैं यह वक़्त ही बताएगा।

Updated on:
28 Oct 2024 03:22 pm
Published on:
28 Oct 2024 03:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर