क्रिकेट

मिस यू बाबर… न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक प्रदर्शन देख पाकिस्‍तानी फैंस ने की स्‍टार बल्लेबाज की वापसी की मांग

न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले ही मुकाबले में पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाजों की पोल खुल गई है। पाकिस्‍तान ने टी20 के इतिहास में अपना पांचवां और न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सबसे कम स्‍कोर बनाया है। बल्‍लेबाजी की हालत देख पाकिस्‍तानी फैंस बाबर आजम की वापसी की मांग कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Mar 16, 2025
पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज बाबर आजम। (फोटो सोर्स: IANS)

न्यूजीलैंड की मेजबानी में पाकिस्‍तान की क्रिकेट टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान के पहले टी20 में अपनी टीम का शर्मनाक बल्लेबाज़ी प्रदर्शन देख पाकिस्तानी फैंस भी हैरान हैं। पाकिस्तान आज रविवार को ब्लैककैप्स के खिलाफ सिर्फ 91 रन पर ढेर हो गई। ये पाकिस्‍तान का टी20 इंटरनेशनल में पांचवां सबसे कम टी20 स्कोर है। न्यूजीलैंड से पहले ही टी20 में बुरी तरह से हारने के बाद पाकिस्तानी फैंस राष्ट्रीय टीम में एक बार फिर बाबर आजम की वापसी कर रहे हैं।

0 के स्‍कोर पर दोनों ओपनर पवेलियन लौटे

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद ही खराब रही। उसने 0 के स्‍कोर पर ही अपने दोनों सलामी बल्‍लेबाजों को खो दिया। शीर्ष क्रम के बाद मध्य क्रम भी पारी को संभालने में असफल रहा। न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ों ने घरेलू परिस्थितियों का प्रभावी ढंग से फ़ायदा उठाया। पलटवार करने के कुछ प्रयासों के बावजूद पाकिस्तान का बल्लेबाजी लाइनअप दबाव में ढह गया और पूरी टीम 18.4 ओवर में सिर्फ 91 रन पर ढेर हो गई।

न्यूजीलैंड की आसान जीत

92 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत शानदार रही। न्‍यूजीलैंड का पहला और एकमात्र विकेट 53 के स्कोर पर टिम सेफर्ट के रूप में गिरा। उन्‍होंने 44 रन बनाए और वह अबरार अहमद का शिकार हुए। इसके बाद रॉबिनसन 18 और फिन एलन ने 29 रन की पारी खेलते हुए टीम को 9 विकेट से आसान जीत दिलाई।

न्यूजीलैंड में पाकिस्तान का सबसे कम टी20 स्कोर

91/10 बनाम न्यूजीलैंड, क्राइस्टचर्च 2025*

101/10 बनाम न्यूजीलैंड, वेलिंगटन 2016

105/10 बनाम न्यूजीलैंड, वेलिंगटन 2018

Updated on:
06 Jul 2025 04:09 pm
Published on:
16 Mar 2025 11:42 am
Also Read
View All

अगली खबर