Shaan Masood on Babar Azam: पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद ने कहा कि बाबर आज़म को टीम से बाहर करने में कोई बुराई नहीं है, उन्हें आराम की ज़रूरत है। यह कहते हुए शान मसूद ने स्टार खिलाड़ी को एक मज़बूत खिलाड़ी के रूप में वापसी करने का सपोर्ट किया है।
Shaan Masood on Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान शान मसूद ने कहा है कि पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड सीरीज़ के बीच में बाबर आज़म को बाहर निकालने में कोई बुराई नहीं है। दरअसल, शाहीन अफ़रीदी और नसीम शाह के साथ पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए आराम दिया गया था। ये फैसला संशोधित चयन समिति ने लिया था। हालांकि बाबर आज़म का टेस्ट में भविष्य अभी अनिश्चित है, लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ होने वाली अगली वनडे सीरीज़ में खेलेंगे।
दरअसल, शान मसूद ने बीबीसी से बातचीत के दौरान बाबर आज़म की प्रशंसा की और उन्हें पाकिस्तान के मुख्य बल्लेबाज़ों में से एक बताया। मसूद ने बाबर आज़म को आराम लेने की ज़रूरत पर भी जोर दिया और आज़म को एक मज़बूत खिलाड़ी के रूप में वापसी करने का सपोर्ट किया। जबकि अन्य रिपोर्टों में कहा गया था कि शान मसूद बाबर आज़म को बाहर करने के फ़ैसले के ख़िलाफ़ थे, लेकिन पीसीबी की ओर से टीम चयन में कोच और कप्तान की शक्ति को कम करने के फैसले के बाद से उनकी कोई राय नहीं आई थी।
मसूद ने कहा कि मुझे लगता है कि इस ब्रेक से उन्हें काफ़ी लाभ होगा और वे एक मजबूत खिलाड़ी बनकर वापस आएंगे। मसूद ने कहा कि कभी-कभी बाहर होने और आराम करने में कोई बुराई नहीं है। उन्होंने काफी क्रिकेट खेली है और काफी कुछ झेला है और वे हमेशा पाकिस्तान के लिए खेलने वाले मुख्य बल्लेबाजों में से एक रहेंगे।
हालांकि बाबर आजम जिम्बाब्वे दौरे से बाहर होने से दुखी होंगे, क्योंकि यह उनके लिए कुछ रन बनाने के लिए एक अच्छी सीरीज होती। उन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ कई अच्छी पारियां खेलते हुए काफी रन बनाए हैं। बाबर को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अपनी काबिलियत साबित करनी होगी, वह भी उन्हीं की सरजमीं पर। उनका फॉर्म उतना अच्छा नहीं रहा है, उन्होंने टी20 इंटरनेशनल और वनडे दोनों में अपना आखिरी शतक 2023 में लगाया था।