23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs NZ 3rd Test: डेरिल मिचेल के बयान ने बढ़ाई भारतीय फैंस की धड़कने, बोले- दूसरे दिन ऐसे बढ़ाएंगे भारत पर दबाव

IND vs NZ 3rd Test Highlights: न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेरिल मिचेल का कहना है कि फिलहाल मुंबई टेस्‍ट में दोनों टीम बराबरी पर है। दूसरे दिन उनकी टीम अपनी रणनीति के तहत भारत पर दबाव बनाने का प्रयास करेगी।

2 min read
Google source verification

IND vs NZ 3rd Test Highlights: स्पिन के लिए मददगार मुंबई के वानखेड़े की पिच पर न्यूजीलैंड को 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने कहा कि तीसरे टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को टी ब्रेक से पहले एक समय ऐसा था, जब बल्लेबाजी काफी मुश्किल थी। मिचेल ने कहा कि चुनौतीपूर्ण दिन से बाहर निकलकर अपनी टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाने में मदद करना उनके लिए गर्व की बात है। उन्‍होंने कहा कि पहले दिन लंच के बाद मौसम काफी गर्म था जिसने मेरे और विल यंग के पसीने छुड़ा दिए। भारतीय खिलाड़ी भी कह रहे थे कि वे कितना संघर्ष कर रहे थे। टी ब्रेक से पहले के आधे घंटे में हम गेंदों के बीच में ब्रीदिंग पर ध्यान दे रहे थे और शरीर का तापमान कम रखना चाहते थे। संभवतः इसीलिए मुझे संघर्ष करना पड़ रहा था।

'छोटा ब्रेक हमारे लिए काफी मददगार साबित हुआ'

उन्होंने कहा कि टी ब्रेक का समय काफी राहत देने वाला था और मैंने अपने आप को पूरी तरह से चार्ज करने की भरपूर कोशिश की, जिससे मैं अपनी बल्लेबाजी पर फोकस कर सकूं। यह छोटा ब्रेक हमारे लिए काफी मददगार साबित हुआ। इसके बाद मैं निश्चित रूप से काफी बेहतर महसूस कर रहा था।

टॉप स्‍कोरर रहे मिचेल

बता दें कि न्यूजीलैंड ने 235 रन पर आउट होने के बाद पहले दिन स्टंप्स तक भारत को 86/4 पर रोक कर मैच में वापसी की है। मिचेल 82 रन बनाकर टीम के शीर्ष स्कोरर रहे और विल यंग ने 71 रन का अहम योगदान दिया।

यह भी पढ़ें : मुंबई टेस्ट में लाज बचानी है तो आज गिल-पंत और सरफराज को करना होगा ये काम

आज  सुबह का सत्र अहम

दूसरे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी के बाद जल्दी-जल्दी तीन विकेट लेने के लिए मिचेल ने अपने गेंदबाजों की तारीफ की। उन्‍होंने कहा कि उनकी टीम शनिवार की सुबह कुछ शुरुआती विकेट लेने की कोशिश करेगी और भारत पर दबाव बनाएगी। उन्होंने कहा कि ये टेस्ट अभी बराबरी पर है और शनिवार को सुबह का सत्र अहम होगा।