क्रिकेट

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के तीसरे टी20 का बदल गया समय, जानें भारत में कितने बजे से कहां देखें

NZ vs PAK 3rd T20i: न्‍यूजीलैंड और पाकिस्‍तान के बीच जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज अब अहम मोड़ पर पहुंच गई है। 2-0 से आगे चल रही मेजबान टीम अजेय बढ़त हासिल करने उतरेगी तो मेहमान टीम वापसी करने के इरादे से तीसरे मुकाबले में उतरेगी।

less than 1 minute read
Mar 19, 2025
NZ vs PAK

NZ vs PAK 3rd T20i Match Timing: न्‍यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान की टीम का पांच टी20 अंतरराष्‍ट्रीय मैचों की सीरीज में अब तक बुरा हाल है। कीवी टीम ने पहले दो मैचों में पाकिस्‍तान की टीम को बुरी तरह से हराया है, जिसके चलते मेहमान टीम के पास 2-0 की बढ़त है। अब तीसरा मुकाबला ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा। न्‍यूजीलैंड की टीम जहां इस मैच को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी तो वहीं, पाकिस्‍तान की टीम वापसी की उम्‍मीद से उतरेगी। ऐसे में क्रिकेट फैंस को कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। बता दें कि ये मैच बदले हुए समय पर खेला जाएगा। भारत में इस मैच को कहां और कितने बजे से देख सकते हैं? आइये आपको भी बताते हैं।

मैच पांच घंटे की देरी से होगा शुरू

दरअसल, न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्‍तान टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला शुक्रवार 21 मार्च को बदले हुए समय पर खेला जाएगा। अब तक सीरीज के पहले दो मैच भारतीय समयानुसार, सुबह 6:45 बजे से खेले गए थे। वहीं अब तीसरा मैच पांच घंटे की देरी से भारतीय समयानुसार, सुबह 11:45 बजे से शुरू होगा। इस सीरीज का चौथा और पांचवां मैच भी इसी समय पर खेले जाएगा।

NZ vs PAK मैच का लाइव प्रसारण भारत में कौन से चैनल पर देख सकते हैं?

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड तीसरे टी20 मैच का लाइव प्रसारण आप भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्‍न चैनल्‍स पर देख सकते हैं।

NZ vs PAK मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग भारत में कौन से ऐप देख सकते हैं?

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड तीसरे टी20 मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग भारत में सोनी लिव ऐप की जाएगी।

Published on:
19 Mar 2025 03:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर