PBKS vs KKR Head to Head: IPL 2025 में मंगलवार 15 अप्रैल को मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स की भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स से होगी। इससे पहले ये जानना जरूरी है कि दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है?
PBKS vs KKR Head to Head Stats: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18वें सीजन का 31वां मैच मंगलवार 15 अप्रैल को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार, मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।पंजाब किंग्स जहां नए कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई में उतरेगी तो वहीं केकेआर भी नए कप्तान अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में उतरेगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है। इस मैच से पहले आपको बताते हैं कि अब तक कौन किस पर भारी पड़ा है?
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में दोनों टीमों का आमना-सामना कुल 33 बार हुआ है। इनमें से 21 मुकाबलों में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने नाम किए हैं। वहीं, पंजाब किंग्स को सिर्फ 12 मैचों में जीत हासिल हुई है। इस तरह अभी तक केकेआर का पलड़ा कुछ ज्यादा ही भारी रहा है।
प्रियांश आर्य, प्रभासिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वडेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को जेन्सन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्गैजोन, युजावेन्ड्रा फर्गजेन दुबे, विजकुमार व्याशक, हरप्रीत ब्रार, अज़मतुल्लाह ओमरजई, जोश इंगलिस, जेवियर बार्टलेट, विष्णु विनोद, आरोन हार्डी, कुलदीप सेन, हरनूर सिंह, मुशीर खान, पायला अविनाश।
क्विंटन डी कोक (विकेटकीपर), सुनील नरीन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मीन अली, आंद्रे रसेल, रामंदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोरा, वरुन चाकरावशानहांग, लुवनीथ सिसोडिया, रोवमैन पॉवेल, एनरिच नॉर्टजे, मयंक मार्कंडे, रहमानुल्लाह गुरबाज़, चेतन सकारिया, स्पेंसर जॉनसन।