3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PBKS vs KKR Pitch Report: मुल्लांपुर में फिर बजेगा बल्‍लेबाजों का डंका या बोलेगी गेंदबाजों की तूती, पढ़ें पिच रिपोर्ट

PBKS vs KKR Pitch Report: आईपीएल का 31वां मैच मंगलवार 15 अप्रैल को मुल्लांपुर में पंजाब किंग्‍स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच से पहले आपको मुल्‍लांपुर की पिच का हाल बताते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Apr 14, 2025

PBKS vs KKR Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 31वां मुकाबला मंगलवार 15 अप्रैल को मुल्‍लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले मेजबान पंजाब किंग्‍स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। पंजाब किंग्‍स अब तक पांच में से तीन मैच जीतकर छह अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे स्‍थान पर है तो वहीं, केकेआर छह में से तीन मैच जीतकर छह अंकों के साथ ही पांचवें पायदान पर है। केकेआर का नेट रन रेट पंजाब से थोड़ा बेहतर है। ऐसे में दोनों ही टीम अपना चौथा मैच जीतने के लिए पूरा जोर लगाएंगी। इस मैच से पहले जान लीजिये मुल्‍लांपुर की पिच रिपोर्ट-

मुल्लांपुर की पिच रिपोर्ट

मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम की पिच की बात करें तो यहां गेंद बल्‍ले पर अच्‍छे से आती है, जिस कारण बड़े स्‍कोर बनते हैं। आईपीएल 2025 में अब तक यहां टॉस जीतने वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़े स्कोर बनाए हैं और विपक्षी टीम पर दबाव डाला है। इस स्टेडियम में अब तक आईपीएल के केवल सात मैच खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने चार मैच तो रन चेज करने वाली टीम ने तीन मैच खेले हैं।

ओस बन सकती है बड़ा फैक्‍टर

बता दें कि मुल्‍लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अब तक खेले गए मैचों में ओस काफी कम नजर आई थी, लेकिन अब यहां भी ओस को बड़ा फैक्‍टर माना जा रहा है। ओस की संभावना के बीच यहां अब टॉस बेहद अहम होने वाला है। टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी का विकल्‍प चुन सकती है।

यह भी पढ़ें : DC vs MI मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह और करुण नायर की लड़ाई, रोहित शर्मा का रिएक्‍शन वायरल

पिछले मैच में भी बना था बड़ा स्‍कोर

मुल्‍लांपुर में खेले गए पिछले मैच में भी 200+ स्‍कोर बना था। उस मैच में पंजाब किंग्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए स्‍कोर बोर्ड पर 219 रन टांगे थे। इसके बाद पंजाब ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को महज 201 रन पर ही रोक दिया था और 18 रन से शानदार जीत दर्ज की थी। इससे पहले राजस्‍थान ने 205 रन बनाकर पंजाब को 155 रन पर रोकते हुए जीत दर्ज की थी।