क्रिकेट

मुंबई इंडियंस की आज क्वालीफायर 2 में बढ़ सकती हैं मुश्किलें, पंजाब किंग्स का ये मैच विनर वापसी को तैयार

PBKS vs MI qualifier 2 Update: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्‍स और मुंबई इंडियंस के बीच आज रविवार को क्‍वालीफायर 2 खेला जाएगा। इससे पहले रिपोर्ट आ रही है कि स्‍टार स्पिनर युजवेंद्र चहल फिट हो गए हैं। वहीं, एमआई के दीपक चाहर पर सस्‍पेंस बना हुआ है।

2 min read
Jun 01, 2025
पंजाब किंग्‍स। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/IPL)

PBKS vs MI qualifier 2 Update: आईपीएल 2025 में आज रविवार 1 जून को पंजाब किंग्‍स और मुंबई इंडियंस के बीच क्‍वालीफायर 2 मुकाबला खेला जाना है। ये मैच भारतीय समयानुसार, शाम 7.30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच इन दोनों टीमों के लिए किसी सेमीफाइनल से कम नहीं है, क्‍योंकि इसे जीतने वाली टीम खिताबी मुकाबला खेलेगी और हारने वाली टीम का सफर खत्‍म हो जाएगा। इससे पहले पंजाब के खेमे से अच्‍छी खबर आ रही है कि स्‍टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल फिट हो गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, यह स्पिनर आज होने वाले मैच में खेलने के लिए तैयार है। हालांकि एमआई के दीपक चाहर पर अभी सस्‍पेंस बना हुआ है।

युजी ने लिया अभ्‍यास सत्र में हिस्‍सा

पंजाब किंग्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के क्वालीफायर 2 में खेलने को लेकर काफी अनिश्चितता थी, लेकिन अब वह संदेह दूर हो गया है। रेवस्पोर्ट्ज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब किंग्स के लिए यह स्पिनर मैच में खेलने के लिए तैयार है। युजी चहल को टीम के साथ फील्डिंग के अभ्यास सत्र में भाग लेते देखा गया है। बता दें कि चहल ने इस सीजन में अभी तक 12 मैचों में 14 विकेट लिए हैं।

दीपक चाहर पर सस्‍पेंस बरकरार

वहीं, दूसरी ओर एमआई में दीपक चाहर की वापसी पर सस्‍पेंस कायम है, जो हैमस्ट्रिंग की समस्या के कारण बाहर थे। रिपोर्ट में बताया गया है कि तेज गेंदबाज को सपोर्ट स्टाफ और कोच महेला जयवर्धने के साथ कुछ फिटनेस अभ्यास करते हुए देखा गया है। भले ही उनका प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में कैसा भी रहा हो, लेकिन वह टीम का अहम हिस्‍सा हैं। दीपक चाहर ने अब तक 14 मैचों में 9.17 की इकॉनमी से 11 विकेट लिए हैं।

पिछले मैच में पंजाब ने दर्ज की थी जीत

दिलचस्प बात ये है कि आईपीएल के मौजूदा सीजन में दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ़ अब तक एकमात्र मैच ही खेला है। इन दोनों के बीच खेले गए पिछले मैच में पंजाब किंग्‍स ने जोश इंगलिस की 73 रनों की पारी की बदौलत 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। उस मैच में एमआई के स्‍टार बल्‍लेबाज सूर्यकुमार यादव का अर्धशतक बेकार गया था।

Published on:
01 Jun 2025 06:49 am
Also Read
View All

अगली खबर