8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PBKS vs MI Qualifier 2 Pitch Report: अहमदाबाद में होगी चौके-छक्‍कों की बारिश या गेंदबाज बरपाएंगे कहर, पढ़ें पिच रिपोर्ट

PBKS vs MI Qualifier 2 Pitch Report: आईपीएल 2025 में रविवार 1 जून को अहमदाबाद में पंजाब किंग्‍स और मुंबई इंडियंस के बीच क्‍वालीफायर 2 मुकाबला खेला जाएगा। जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी तो हारने वाली टीम का सफर खत्‍म हो जाएगा। इस मैच से पहले यहां पढ़ें अहमदाबाद की पिच रिपोर्ट।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

May 31, 2025

PBKS vs MI Pitch Report

PBKS vs MI Pitch Report

PBKS vs MI Qualifier 2 Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) अब समाप्ति की ओर है। टूर्नामेंट का सेकंड लास्‍ट मुकाबला यानी क्‍वालीफायर 2 रविवार 1 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टे‍डियम में खेला जाना है। इस मैच में पंजाब किंग्‍स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। जीतने वाली फाइनल का टिकट हासिल कर लेगी तो हारने वाली टीम का टूर्नामेंट में सफर खत्‍म हो जाएगा। ऐसे में दोनों टीमों के बीच फैंस को कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। आइये इस महत्‍वपूर्ण मैच से पहले आपको अहमदाबाद की पिच रिपोर्ट के बारे में बताते हैं।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात की जाय तो हमेशा से ही यहां की पिच बल्‍लेबाजी के मुफीद रही है। आईपीएल 2025 में गेंद बल्‍ले पर अच्‍छे से आई है, जिस कारण यहां बल्‍लेबाज बड़े स्‍कोर करने में सफल रहे हैं। हालांकि मैच की शुरुआत में नई गेंद से तेज गेंदबाजों को भी यहां कुछ मदद जरूर मिली है। अगर गेंदबाज सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करें तो वह भी सफलता प्राप्‍त कर सकते हैं।

अहमदाबाद के मौसम का हाल

अहमदाबाद में पंजाब किंग्‍स बनाम मुंबई इंडियंस क्‍वालीफायर 2 मुकाबला रविवार को भारतीय समयानुसार, शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में बारिश की संभावना न के बराबर है। यहां पिछले सात में से से छह मैच पहले बल्‍लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम का कप्‍तान यहां पहले बल्‍लेबाजी चुन सकता है।

यह भी पढ़ें : IPL 2025 के मुंबई बनाम गुजरात एलिमिनेटर में जमकर बरसे रन, प्लेऑफ के पिछले सभी रिकॉर्ड हुए ध्वस्त

पंजाब किंग्स स्क्वाड

प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशक, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान, जेवियर बार्टलेट, विष्णु विनोद, यश ठाकुर, एरोन हार्डी, कुलदीप सेन, मिशेल ओवेन, हरनूर सिंह, पायला अविनाश और युजवेंद्र चहल।

मुंबई इंडियंस टीम

रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, राज बावा, मिशेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, रिचर्ड ग्लीसन, रॉबिन मिंज, रघु शर्मा, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, कृष्णन श्रीजीत, चैरिथ असलांका, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर और मुजीब उर रहमान।