क्रिकेट

PBKS vs RR मैच में हुई पंजाब के साथ बेईमानी! रियान पराग के ड्रामे के चक्कर में नियम ही भूल गए अंपायर

PBKS vs RR Match Highlights: IPL 2025 के 18वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 50 रनों से जीत दर्ज की है। इस मैच की आखिरी बॉल घेरे में पर्याप्‍त फील्‍डर नहीं होने के चलते नो बॉल थी, लेकिन रियान पराग के ड्रामे में चक्‍कर में अंपायर नियम ही भूल गए।

2 min read
Apr 06, 2025

PBKS vs RR Match Highlights: इंडियमन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18वें मैच में संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार पंजाब किंग्स के खिलाफ 50 रन से जीत दर्ज की है। ये राजस्‍थान की दूसरी जीत है, वहीं पंजाब की पहली हार है। इस मैच की आखिरी बॉल नो बॉल थी, जिस पर पंजाब को फ्री हिट मिलना चाहिए था, लेकिन रियान पराग के ड्रामे की वजह से अंपयर नियम ही भूल गए। थर्ड अंपायर ने भी रिव्‍यू देखकर काफी देर बाद जब नो बॉल नहीं दी तो हर कोई हैरान रह गया। पंजाब के कोच रिकी पोंटिंग ने भी अंपायर से बात की, लेकिन तब तक मैच समाप्ति की घोषणा हो चुकी थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

30 गज के घेरे से बाहर थे रियान पराग

दरअसल, जोफ्रा आर्चर पारी का अंतिम ओवर फेंक रहे थे और आईपीएल के नियम के तहत 30 गज के घेरे कम से कम चार फील्‍डर का होना अनिवार्य है। इस ओवर की आखिरी गेंद पर राजस्थान रॉयल्‍स के तीन खिलाड़ी तो ऑफ साइड में 30 गज के घेरे के अंदर थे, लेकिन चौथे खिलाड़ी रियान पराग मिड ऑन पर घेरे के बाहर खड़े थे। उस हिसाब से जोफ्रा आर्चर की आखिरी गेंद नो बॉल होनी चाहिए थी।

संजू सैमसन आलती-पालती मारकर बैठे

अंपायर ने नो बॉल चेक करने का इशारा किया तो रियान पराग, जोफ्रा आर्चर, यशस्‍वी जयसवाल और हसरंगा ने काफी देर तक अंपायरों से बात करने लगे। वहीं, राजस्‍थान के कप्‍तान इस ड्रामे और मैच समाप्ति में देरी होती देख वहीं, आलती-पालती मारकर बैठ गए। अंपायरों को नो बॉल के साथ पंजाब किंग्स को फ्री हिट देनी चाहिए थी, लेकिन काफी चर्चा के बाद भी अंपायरों ने नो बॉल नहीं देकर मैच समाप्ति की घोषणा कर दी। देखा जाए तो इस नो बॉल से मैच के रिजल्‍ट पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला था, लेकिन इतना समय लेकर भी सही निर्णय नहीं देना क्रिकेट फैंस के गले नहीं उतर रहा है।

पोंटिंग ने की थर्ड अंपायर से बात

पंजाब के कोच रिकी पोंटिंग ने भी इस पर सवाल उठाते हुए चौथे अंपायर से मुस्कुराते हुए बातचीत की। शायद वह यही पूछ रहे थे कि नो बॉल क्यों नहीं दी गई। अंपायरों के फैसले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Published on:
06 Apr 2025 09:17 am
Also Read
View All

अगली खबर