PBKS vs RR Match Highlights: आईपीएल 2025 (IPL2025) में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को उसके घर में 50 रन से हराया। इस हार के बाद भी पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस बात पर खुशी जताई कि उनसे एक गलती हुई, जो टूर्नामेंट की शुरुआत में हुई है।
PBKS vs RR Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18वें सीजन का 18वां मुकाबला शनिवार को चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में यशस्वी जायसवाल के अर्धशतक की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना सकी और इसी के साथ राजस्थान ने पंजाब किंग्स को उसके होम ग्राउंड पर 50 रन से मात दी। पंजाब की ये टूर्नामेंट में पहली हार है। इस हार के बाद अन्य कप्तानों की तरह श्रेयस अय्यर निराश नहीं नजर आए। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि टूर्नामेंट के शुरुआत में ही ये गलती हो गई।
श्रेयस अय्यर मैच के बाद टीम के प्रदर्शन पर कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मैं 180-185 के आसपास के स्कोर पर विचार कर रहा था। यहां पर लक्ष्य का पीछा करना अच्छा रहता है, लेकिन हम अपनी योजनाओं को लागू नहीं कर पाए। मुझे खुशी है कि आईपीएल 2025 की शुरुआत में ही यह गलती हो गई। यह एक अच्छी पिच थी, गेंद थोड़ी फंस रही थी और हम उन्हें ज़्यादा गति नहीं दे रहे थे। गलती को लेकर अय्यर ने कहा कि मुझे लगा कि हम इसे और धीमा कर सकते थे और साझेदारी बनाने की कोशिश कर सकते थे, लेकिन इस खेल से बहुत कुछ सीखने को मिला।
उन्होंने कहा कि ओस नहीं थी जैसा कि हमने अनुमान लगाया था, लेकिन मुझे लगता है कि हमें ड्रॉइंग बोर्ड पर वापस जाने और वीडियो देखने की ज़रूरत है। जहां हम अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के साथ प्रदर्शन नहीं कर पाए। हमने लगातार दो विकेट भी गंवाए, जो आदर्श नहीं था, क्योंकि नए बल्लेबाजों के लिए यह आसान नहीं होता।
श्रेयस ने अर्धशतकीय पारी खेलने वाले नेहल वढेरा की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि नेहल दबाव में शानदार थे। उन्होंने कुछ समय लिया और फिर गेंदबाजों पर हावी होने में सक्षम थे। उन्होंने स्थिति का अधिकतम लाभ उठाया। टूर्नामेंट की शुरुआत में आपको जगाने के लिए थोड़ी सी हिचकी की ज़रूरत होती है। मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि यह हार अच्छी होगी और हमें ड्रॉइंग बोर्ड पर वापस जाना होगा।