क्रिकेट

भारतीय दिग्गज क्रिकेटर्स के इस फैसले के बाद तिलमिलाया PCB, पाकिस्तान ने नाम को लेकर लिया बड़ा फैसला

World Championship of Legends: पीसीबी ने क्रिकेट लीग में पाकिस्तान के नाम के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है।

less than 1 minute read
Aug 02, 2025
Suresh Raina and Shahid Afridi (Photo Credit - X)

World Championship of Legends: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में पाकिस्तान चैंपियंस संग दिग्गज भारतीय क्रिकेटर्स की ओर से नहीं खेलने के फैसले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बड़ा फैसला लिया है। एक रिपोर्ट के तहत, पीसीबी ने निजी क्रिकेट लीग में पाकिस्तान के नाम के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का मानना है कि इससे देश की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है। गुरुवार को पीसीबी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया।

दरअसल, अप्रैल में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी थी, जिसके बाद भारत ने आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंट को छोड़कर पाकिस्तान संग द्विपक्षीय क्रिकेट मैच नहीं खेलने का निर्णय लिया है। ऐसे में पहलगाम आतंकी हमले से आहत दिग्गज भारतीय क्रिकेटरों ने भी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में पाकिस्तान चैंपियंस संग खेलने से इनकार कर दिया। इससे पाकिस्तान की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा। ऐसे में अब पीसीबी ने निजी क्रिकेट लीग में पाकिस्तान का नाम इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगा दिया।

ये भी पढ़ें

IND vs ENG 5th Test: शुभमन गिल का कमाल, सुनील गावस्कर के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज

वैसे तो यदि भारत आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान संग खेलने से इनकार करता तो पीसीबी मुद्दे को जोर-शोर से उठा सकता था, लेकिन वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स निजी लीग है, ऐसे में वह चाहकर भी कुछ नहीं कर सकता।

हालांकि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में मौजूदा स्थिति पर इस फैसले का कोई असर नहीं होगा, लेकिन भविष्य में निजी लीग में पाकिस्तान का नाम लेने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से अनुमति लेनी होगी। यदि कोई निजी संगठन ऐसा करता हुआ पाया गया तो उसे कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें

दो जीवनदान मिलने के बाद भारतीय बल्लेबाज ने अंग्रेजों का किया बुरा हाल.. तारीफ में रवि शास्त्री ने कही यह बात

Also Read
View All

अगली खबर