क्रिकेट

PKL 12: पिछली बार के सर्वश्रेष्ठ रेडर देवांक दलाल को बंगाल वॉरियर्स ने इतने करोड़ में खरीदा, देखें फुल स्क्वाड

Bengal Warriors full squad for PKL 12: बंगाल वॉरियर्स ने पीकेएल 12 के लिए रेडर देवांक दलाल को 2.205 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में खरीदा है। इसके साथ कोरियाई स्टार रेडर जंग कुन ली, स्कॉर्पियन किक किंग की भी वापसी कराई है। आइये एक नजर डालते हैं बंगाल वॉरियर्स के पूरे स्‍क्‍वॉड पर-

less than 1 minute read
Jun 05, 2025
PKL 12: पिछले सीजन में सर्वश्रेष्‍ठ रेडर रहे देवांक दलाल को इस बार बंगाल वॉरियर्स ने खरीदा है। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/prokabaddi/)

Bengal Warriors full squad for PKL 12: पीकेएल के पिछले सीजन के सर्वश्रेष्ठ रेडर देवांक दलाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पटना पाइरेट्स को फाइनल में पहुंचाया था। इसके बावजूद पटना ने उन्‍हें रिटेन नहीं किया। हाल ही में हुए पीकेएल 2025 के ऑक्‍शन में बंगाल वारियर्स ने बेहतरीन रेडर देवांक दलाल को 2.205 करोड़ रुपये की बड़ी रकम खर्च खरीदा है, ताकि उनका आक्रमण मजबूत हो सके। पीकेएल सीजन 7 की विजेता बंगाल ने कोरियाई स्टार रेडर जंग कुन ली, स्कॉर्पियन किक किंग की भी टीम में वापसी कराई है। इसके साथ अपनी रेडिंग यूनिट को मजबूत करने के लिए हिमांशु को भी शामिल किया है।

फाइनल बिड मैच का इस्‍तेमाल कर नितेश और मयूर को बरकरार रखा

पीकेएल 12 के लिए बंगाल वॉरियर्स अपने फाइनल बिड मैच (FBM) विकल्पों का उपयोग करते हुए डिफेंडर नितेश कुमार और मयूर जगन्नाथ कदम को भी बरकरार रखा है। वॉरियर्स ने अगले सीजन में खिताब के लिए चुनौती पेश करने के लिए कुछ युवा कबड्डी सितारों को भी साइन किया है। खासतौर देवांक दलाल के आने से बंगाल की टीम अब काफी मजबूत नजर आ रही है।

बंगाल वॉरियर्स की स्‍क्‍वॉड

रेडर: सुशील काम्ब्रेकर (राइट रेडर), विश्वास एस (रेडर), मनप्रीत (राइट रेडर), पुनीत कुमार (लेफ्ट रेडर), रचित कुमार (राइट रेडर), जंग कुन ली (एफ), ओमिद खोजस्तेह मोहम्मदशाह (एफ), हिमांशु, देवांक दलाल।

डिफेंडर: यश मलिक (बाएं कोने), मंजीत (बाएं कवर), दीप कुमार (दाएं कवर), अमनदीप (दाएं कोने), अंकित, संदीप (दाएं कोने), हरंदर (दाएं कोने), पार्टिक (बाएं कवर), मयूर जगन्नाथ कदम (दाएं कवर), आशीष (बाएं कोने), नितेश कुमार।

ऑलराउंडर: मूलचंद्र सिंह, शिवांश ठाकुर।

Also Read
View All
बाजू हट.. बाजू हट.. सैमसन के बॉडीगार्ड बने सूर्यकुमार यादव, कुछ इस तरह हुई तिरुवनंतपुरम में संजू की एंट्री, झूम उठे लोग

IND vs NZ: टी20 क्रिकेट में पहली बार बनेंगे 300 रन या कहर बनकर टूटेंगे गेंदबाज? जानिए तिरुवनंतपुरम की पिच का मिजाज

5-10 नहीं एक इंस्टाग्राम पोस्ट से इतने करोड़ कमाते हैं विराट कोहली, गायब होने के बाद अकाउंट फिर से हुआ एक्टिवेट

Under 19 World Cup Semifinal Scenario: इंग्लैंड, भारत और पाकिस्तान में फंसा पेंच, उलझ गया वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का गणित

Virat Kohli Instagram: विराट कोहली का इंस्टाग्राम डिएक्टिवेट या सस्पेंड? अचानक गायब हुआ 274 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स वाला अकाउंट

अगली खबर