
Bengaluru Bulls PKL 2025 Squad (Photo Credit- Bengaluru Bulls X)
Bengaluru Bulls Player List PKL 12: बेंगलुरु बुल्स प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) की सफल और बेहतरीन टीमों में से एक है। लीग की शुरुआत से यानी 2014 से ही इसके खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी है। बेंगलुरु, कर्नाटक से ताल्लुक रखने वाली इस टीम का मालिकाना हक कोस्मिक ग्लोबल मीडिया के पास है। सीजन 6 (2018-19) में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स को हराकर खिताब जीतने वाली यह टीम फैंस के बीच "गूली कनो" के नारे के साथ मशहूर है। इस टीम में परदीप नरवाल, सौरभ नांदल, पवन सहरावत और मंजीत जैसे बेहतरीन खिलाड़ी खेल चुके हैं। हालांकि पीकेएल ऑक्शन से पहले इस टीम से सिर्फ 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया।
ऑक्शन में भी बेंगलुरु बुल्स को कोई बड़ा स्टार नहीं मिला। सीजन 6 और 7 में बेंगलुरु अपने नाम के अनुसार खेली और हर टीम को घुटने टेकने पर मजबूर किया। हालांकि सीजन 7 में खिताब नहीं जीत पाई लेकिन अपने खेल और पवन सवरावत के वर्चस्व को शायद ही बुल्स का कोई फैन भूला होगा। पहले सीजन में ये टीम सेमीफाइनल तक पहुंचा। अगले सीजन उपविजेता रही। सीजन 6 में पवन सहरावत की कप्तानी में बेंगलुरु बुल्स ने खिताब जीता। हालांकि अब इस टीम ने न पवन सहरावत हैं, न ही परदीप नरवाल।
अंकुश, योगेश बिजेंदर दहिया, संजय, अहमदरेज़ा असगरी, अलीरेज़ा मिर्ज़ियान, धीरज, मनीष, आकाश संतोष शिंदे, सचिन, साहिल सुहास राणे, शुभम बिताके, शुभम रहाटे, अमित सिंह ठाकुर और महिपाल।
चंद्रनायक एम, लकी कुमार, मंजीत और पंकज।
अंकुश, योगेश बिजेंदर दहिया, संजय, अहमदरेज़ा असगरी, अलीरेज़ा मिर्ज़ियान, धीरज, मनीष, आकाश संतोष शिंदे, सचिन, साहिल सुहास राणे, शुभम बिताके, शुभम रहाटे, अमित सिंह ठाकुर, चंद्रनायक एम, लकी कुमार, मंजीत, पंकज और महिपाल।
Updated on:
04 Jun 2025 09:03 pm
Published on:
04 Jun 2025 09:02 pm
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
