क्रिकेट

Priyansh Arya IPL Hundred: एक ओवर में 6 छक्के मारने वाले प्रियांश आर्या ने सीएसके के खिलाफ ठोक दिया सबसे तेज शतक, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

PBKS vs CSK: मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने 39 गेंदों में शतक ठोक इतिहास रच दिया है। उन्होंने आईपीएल में सबसे तेज शतक के मामले में ट्रेविस हेड की बराबरी कर ली है।

2 min read
Apr 08, 2025

Priyansh Arya 100 in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 22वें मुकाबले में प्रियांश आर्या ने सिर्फ 39 गेंदों में शतक जड़ दिया। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ यह आईपीएल इतिहास का सबसे तेज शतक है। प्रियांश ने अपनी पारी में 9 छक्के और 7 चौके लगाकर सैकड़ा पूरा किया। उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग में छह गेंदों में छह छक्के भी लगाए थे और उसे ही देखते हुए पंजाब किंग्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। प्रियांश भरोसे पर तब खरे उतरे और अपना पराक्रम दिखाया जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी।

पहले मैच में 97 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर सहित टीम के 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके और पंजाब ने सिर्फ 83 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि प्रियांश ने एक छोर से चेन्नई के गेंदबाजों की धुनाई जारी रखी और 39 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया। यह पंजाब किंग्स के लिए इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक भी है। इससे पहले डेविड मिलर ने 2013 में 38 गेंदों में शतक पूरा किया था।

प्रियांश आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। इससे पहले यूसुफ पठान ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 37 गेंदों में सैकड़ा जड़ा था। हालांकि आईपीएल का सबसे तेज शतक क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए साल 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ सिर्फ 30 गेंदों में शतक पूरा किया था।

IPL इतिहास में सबसे तेज शतक

  • 30 गेंद - क्रिस गेल (RCB) बनाम PWI, बेंगलुरु, 2013
  • 37 गेंद - यूसुफ पठान (RR) बनाम MI, मुंबई, 2010
  • 38 गेंद - डेविड मिलर (KXIP) बनाम RCB, मोहाली, 2013
  • 39 गेंद - ट्रैविस हेड (SRH) बनाम RCB, बेंगलुरु, 2024
  • 39 गेंद - प्रियांश आर्या (PBKS) बनाम CSK, मुल्लांपुर, 2025

अनकैप्ड खिलाड़ियों द्वारा IPL शतक

  • शॉन मार्श बनाम RR, 2008
  • मनीष पांडे बनाम HDC, 2009
  • पॉल वल्थाटी (KXIP) बनाम CSK, 2009
  • देवदत्त पडिक्कल (RCB) बनाम RR, 2021
  • रजत पाटीदार (RCB) बनाम LSG, 2022
  • यशस्वी जायसवाल (RR) बनाम MI, 2022
  • प्रभसिमरन सिंह बनाम DC, 2023
  • प्रियांश आर्या (PBKS) बनाम CSK, 2025
Also Read
View All
भारतीय खिलाड़ी विदेश में करते हैं गलत काम! रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा का सनसनीखेज आरोप, मच सकता है भारी बवाल

IND vs PAK: अब वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे करेंगे पाकिस्तानी गेंदबाजों की कुटाई, इस द‍िन खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला

गंभीर के बैटिंग ऑर्डर को ओवररेटेड बताने वाले बयान पर डिविलियर्स का तंज़, कहा – बहुत ज्यादा छेड़छाड़…

शाई होप ने रचा इतिहास, बने 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, टॉप 5 में एक भारतीय भी शामिल

बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद BCCI घटाने जा रहा विराट कोहली-रोहित शर्मा की सैलरी, इस वजह से होगी 2 करोड़ की कटौती

अगली खबर