Islamabad United vs Lahore Qalandars: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का आगाज आज रात 9:00 बजे से होगा। जानें भारत में कहां-कब और कैसे लाइव देख सकते हैं।
Pakistan Super League Live Streaming in India: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 आज यानी 11 अप्रैल 2025 से शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स के बीच रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम (Rawalpindi Cricket Stadium, Rawalpindi) में खेला जाएगा, जिसका सीधा प्रसारण भारतीय समयानुसार रात 9:00 बजे से होगा। पाकिस्तान सुपर लीग के मुकाबलों को भारत में टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव देख सकते हैं।
इस सीजन में कुल 34 मैच खेले जाएंगे, जिनमें 30 लीग मैच और 4 प्लेऑफ मुकाबले शामिल है। मैच पाकिस्तान के चार शहरों-लाहौर, कराची, रावलपिंडी और मुल्तान में आयोजित किए जाएंगे। फाइनल मुकाबला 18 मई 2025 को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएग।
भारतीय फैंस PSL 2025 के सभी मैच Sony Sports Network के चैनलों पर देख सकते हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तान सुपर लीग के मैच सोनी लिव ऐप पर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा FanCode ऐप और वेबसाइट पर सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है।
कॉलिन मुनरो, हैदर अली, रासी वान डेर डुसेन, सलमान आगा, आजम खान (विकेटकीपर), इमाद वसीम, जेसन होल्डर, शादाब खान (कप्तान), नसीम शाह, रिले मेरेडिथ, रुम्मन रईस, एंड्रीज़ गौस, सलमान इरशाद, साद मसूद, हुनैन शाह, बेन द्वारशुइस, मैथ्यू शॉर्ट और मोहम्मद नवाज।
फखर जमान, कुसल परेरा, डेरिल मिशेल, सैम बिलिंग्स, आसिफ अली, मोहम्मद नईम, मुहम्मद अखलाक (विकेटकीपर), शाहीन अफरीदी (कप्तान), हारिस रऊफ, जमान खान, मोमिन कमर, डेविड विसे, सिकंदर रजा, टॉम कुरेन, अब्दुल्ला शफीक, रिशाद हुसैन, सलमान मिर्जा, आसिफ अफरीदी, जहांदाद खान और मोहम्मद अज़ाब।