PBKS vs MI Qualifier 2: एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस की जीत के बाद आईपीएल 2025 के क्वालीफायर 2 की तस्वीर भी साफ हो गई है। क्वालीफायर 2 में पंजाब किंग्स की भिड़ंत अब मुंबई इंडियंस से होगी। अगर ये मैच बारिश से धुला तो फाइनल में कौन पहुंचेगा? आइये जानते हैं।
PBKS vs MI Qualifier 2: आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला शुक्रवार 30 मई की रात न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस हाईस्कोरिंग एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रन से हराकर क्वालीफायर 2 में जगह बना ली है। अब क्वालीफायर 2 में एमआई का सामना पंजाब किंग्स से होगा, जो कि 1 जून को भारतीय समयानुसार, शाम 7.30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के कई मुकाबले बारिश से धुले हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर क्वालीफायर 2 भी बारिश से धुला तो कौन सी टीम फाइनल में पहुंचेगी और कौन सी टीम बाहर होगी? आइये जानते है इसके लिए क्या नियम है?
आईपीएल 2025 में क्वालीफायर 2 और फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे का प्रावधान रखा गया है। ऐसे में अगर पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस के क्वालीफायर 2 में 1 जून बारिश बाधा डालती है तो इसे अगले दिन 2 जून को रिजर्व डे पर पूरा किया जा सकता है। वहीं, अगर रिजर्व डे भी बारिश से धुलता है तो उस स्थिति में कौन सी टीम बाहर होगी और कौन सी टीम फाइनल में पहुंचेगी? चलिये आपको ये भी बताते हैं।
पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस क्वालीफायर 2 का रिजर्व डे भी बारिश से धुलता है तो फिर आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल के आधार पर ज्यादा अंकों वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी और कम अंक वाली टीम बाहर हो जाएगी। ऐसे में पंजाब किंग्स जो कि 19 के साथ पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर है, वह सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। जहां उसे खिताबी मुकाबले में आरसीबी से भिड़ना होगा। वहीं, मुंबई इंडियंस के 16 अंक है, बारिश से मैच धुलने पर वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
कई शहरों में इन दिनों रुक-रुककर बारिश हो रही है। एक्यूवेदर के मुताबिक, अहमदाबाद में 1 बारिश की महज 2 प्रतिशत संभावना है। हालांकि इस दिन करीब 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। वहीं, 2 जून को 25 प्रतिशत बारिश के आसार हैं। ऐसे में उम्मीद है कि पहले दिन ही मैच पूरा हो जाए।