PBKS vs RCB Playing 11: आईपीएल 2025 में आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच दूसरा मुकाबला रविवार 20 अप्रैल को मुल्लांपुर में खेला जाएगा। पहले मैच में मिली हार के बाद आरसीबी के कप्तान प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव कर सकते हैं। इस मैच से पहले जान लीजिये दोनों की संभावित प्लेइंग 11।
PBKS vs RCB Playing 11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अब लीग चरण के आधे मुकाबले खत्म हो चुके है। अब सभी टीमों के बीच प्लेऑफ में जगह बनाने की होड़ मचेगी। ऐसे में फैंस को रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। आईपीएल के इस सीजन में शुक्रवार को पंजाब किंग्स से अपने होम ग्राउंड पर हारने वाली आरसीबी की टीम कल रविवार 20 अप्रैल को मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में फिर से पंजाब के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। पिछले मैच में हुई गलतियों से सबक लेते हुए आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार इस मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव के साथ उतर सकते हैं।
बेंगलुरु में आरसीबी को पांच विकेट से हराने वाली पंजाब किंग्स के कप्तान मुल्लांपुर में उसी विनिंग कॉम्बीनेशन के साथ उतर सकते हैं। वहीं, आरसीबी में एक बड़ा बदलाव हो सकता है। पिछले मैच में देवदत्त पडिक्कल को मौका नहीं मिल सका था। उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर्स की लिस्ट में डाला गया था, लेकिन बतौर इम्पैक्ट प्लेयर उन्हें न उतारकर ऑलराउंडर मनोज भंडागे को उतार दिया गया। मनोज 4 गेंदों पर सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए और उनसे गेंदबाजी भी नहीं कराई गई। ऐसे में पाटीदार अपनी इस गलती को सुधारने के लिए टीम में बदलाव करना चाहेंगे, जिसके वह संकेत भी दे चुके हैं।
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, देवदत्त पडिक्कल, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, सुयश शर्मा और यश दयाल।
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, नेहल वढेरा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, हरप्रीत बरार, ज़ेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।