Rahul Dravid Revealed Secrets of Star Players: भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 जिताने और हेड कोच पद से हटने के बाद राहुल द्रविड़ ने पहली बार एक साक्षात्कार में सुपरस्टार खिलाड़ियों जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर अश्विन के राज से पर्दा उठाया है और बताया कि उनका व्यवहार कैसा है?
Rahul Dravid Revealed Secrets of Star Players: भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 जिताने के बाद राहुल द्रविड़ का भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच के पद कार्यकाल खत्म हुए एक महीने से ज्यादा समय बीत गया है। राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया के साथ सफर काफी शानदार रहा। उनके कार्यकाल में भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जगह बनाई और टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने में सफल रही। उनके कार्यकाल में विवाद भी न के बराबर हुए। अब राहुल द्रविड़ ने एक साक्षात्कार में सुपरस्टार खिलाड़ियों जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर अश्विन के राज से पर्दा उठाया है और बताया कि उनका व्यवहार कैसा है?
राहुल द्रविड़ ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान बताया कि टीम इंडिया को जो सफलता मिली है, उसका बड़ा क्रेडिट कप्तान रोहित शर्मा के साथ सीनियर खिलाड़ियों को जाता है। उन्होंने कहा कि इस सफलता का पूरा श्रेय वह नहीं सकते। उनका मानना है कि टीम सीनियर खिलाड़ियों की मदद से ही आगे बढ़ती है। रोहित के साथ काम करना उनके लिए सम्मान की बात रही। ढाई साल तक उसके साथ रहा। वह शानदार कप्तान है और उसकी तरफ खिलाडि़यों का भी झुकाव है। इससे काफी फर्क पड़ता है।
द्रविड़ ने इन बातों को नहीं नकारा कि भारत के सुपरस्टार काफी अहंकारी हैं और वह किसी की बात नहीं सुनते हैं। उन्हें संभालना काफी मुश्किल होता है। द्रविड़ ने कहा कि बड़े खिलाड़ी जैसे विराट हो या जसप्रीत बुमराह या टेस्ट क्रिकेट में आर अश्विन मुझे नहीं लगता... कभी-कभी लोगों को लगता है कि उनका ईगो बड़ा है और उन्हें संभालना काफी मुश्किल है, क्योंकि उन सुपरस्टार को लाखों लोग फॉलो करते हैं। मुझे लगता है कि ये बात इसके उलट है।
द्रविड़ ने कहा कि इनमें से बहुत से सुपरस्टार काम और तैयारी को लेकर विनम्र हैं। इसी वजह से वे सुपरस्टार भी हैं, लेकिन वे हालात, तकनीक और आवश्यकता के हिसाब से ढलने को भी तैयार रहते हैं। कभी-कभी उनका वर्कलोड मैनेज करना होता है, लेकिन उनके साथ काम करके मुझे बहुत मजा आया। इस बात की खुशी है कि उन्होंने कमाल का माहौल बनाया है।