Rahul Vaidya on Virat Kohli: बॉलीवुड सिंगर राहुल वैद्य ने भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और उनके फैंस को लेकर विवादित बयान दिए हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है।
Rahul Vaidya on Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और उनके फैंस को लेकर बॉलीवुड सिंगर राहुल वैद्य ने विवादित बयान दिए हैं। राहुल ने सोशल मीडिया पर विराट कोहली के साथ उनके फैंस को जोकर बताया। उन्होंने ऐसा क्यों कहा ये तो पता नहीं चल सका है, लेकिन उनके पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर बड़ा बवाल हो रहा है। कोहली के फैंस राहुल को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं इतना ही नहीं उनके साथ उनके परिवार वालों के लिए भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है।
दरअसल, राहुल वैद्य ने मंगलवार देर रात इंस्टा स्टोरी में विराट कोहली और उनके फैंस को ‘जोकर’ कहा दिया। उन्होंने लिखा कि विराट के फैंस कोहली से भी बड़े जोकर हैं। ये पोस्ट डलते ही वायरल हो गया है। आखिर राहुल ने ऐसा क्यों कहा ये तो पता नहीं चल सका है। लेकिन माना जा रहा है कि ये उनका पब्लिसिटी स्टंट है। इस पोस्ट के बाद कोहली के फैंस ने उनको आड़े हाथ लिया है। राहुल के साथ उनके परिवार वालों को भी गालियां दी गईं।
ट्रोल होने के बाद राहुल वैद्य ने अपनी दूसरी इंस्टा स्टोरी में लिखा कि आप मुझे गालियां दे रहे हैं तो अच्छा है, लेकिन आप मेरी पत्नी और बहन को भी गालियां दे रहे हैं। उनका इससे कुछ लेना-देना नहीं, ये सही नहीं है। इसलिए मैंने सही कहा कि विराट कोहली के फैंस जोकर हैं और दो कौड़ी के जोकर।
हाल ही में विराट कोहली ने एक्ट्रेस अवनीत कौर की फोटो को लाइक कर दिया था। मामला तूल पकड़ते देख विराट ने खुद सफाई देते हुए कहा कि ऐसा एल्गोरिदम की वजह से हुआ है। इस मामले को यहीं खत्म किया जाए। बता दें कि इस मामले में अवनीत कौर को जबरदस्त फायदा हुआ। उनके करीब दो मिलियन फॉलअर्स बढ़ गए।