
DC Playoff Scenario: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सोमवार 5 मई को दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला हैदराबाद में बारिश से धुल गया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 133 रन बनाए थे। माना जा रहा है कि अगर ये मैच पूरा खेला जाता तो डीसी की हार निश्चित थी। इस मैच के रद्द होने के बाद डीसी के खाते में एक अंक जुड़ गया है। वह 11 मैचों में 13 अंकों के साथ आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर है। डीसी को अब तीन मैच और खेलने हैं। अगर उसे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो कितने मैच और जीतने होंगे? आइये एक नजर डालते है डीसी के प्लेऑफ में पहुंचने के समीकरण पर-
नए कप्तान अक्षर पटेल की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने आईपीएल 2025 अभियान की शानदार शुरुआत की। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 1 रन की शानदार जीत के साथ आगाज किया। इसके बाद एसआरएच, सीएसके और आरसीबी के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। डीसी की सीजन की पहली घरेलू मैदान पर हुई, जब मुंबई इंडियंस ने 12 रन से हराया। इसके बाद उसने आरआर के खिलाफ सुपर ओवर में जीत अगली जीत दर्ज की। हालांकि, इसके बाद उसने अगले चार में से तीन मैच गंवा दिए।
दिल्ली कैपिटल्स अपने 14 ग्रुप-स्टेज मैचों में से 11 मैच खेल चुकी है, जिसमें से उसने छह मैच जीते है और तीन मैच हारे हैं, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। इस तरह वह 13 अंकों के साथ 5वें स्थान पर हैं। पिछले रिकॉर्ड देखें तो आईपीएल में प्लेऑफ़ क्वालीफाई करने के लिए 16 अंक का बेंचमार्क होता है। अब उसे यहां से अपने शेष तीन मैचों में से कम से कम 2 मैच जीतने की जरुरत है।
- 8 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ (धर्मशाला)
- 11 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ (दिल्ली)
- 15 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ (मुंबई)
Published on:
06 May 2025 07:58 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
