Himanshu Sangwan bowled Virat Kohli: विराट कोहली को रेड बॉल क्रिकेट में बोल्ड करना किसी भी तेज गेंदबाज के लिए आसान नहीं रहा है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्हें पिछली बार 2022 में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स ने बोल्ड किया था।
Himanshu Sangwan bowled Virat Kohli in Ranji Trophy 2024-25: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली और रेलवे के बीच रणजी ट्रॉफी का मैच खेला जा रहा है। दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली के खेलने की वजह से यह मुकाबला खासा चर्चा में है। हालाकि रेलवे को पहली पारी में 241 रन पर समेटने के बाद दिल्ली की ओर से पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरे धाकड़ क्रिकेटर विराट कोहली ने खचाखच भरे स्टेडियम में बैठे अपने प्रशंसकों को निराश किया। 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी मुकाबले में दिल्ली की ओर से उतरे विराट कोहली सस्ते में आउट हुए। उन्हें रेलवे के 29 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने बोल्ड किया।
हिमांशु सांगवान दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली को बोल्ड करने वाले 9वें तेज गेंदबाज हैं। दिल्ली की पहली पारी के 28वें ओवर में विराट कोहली दाएं हाथ तेज गेंदबाज सांगवान की गेंद पर अपने ऑफ स्टंप का बचाव नहीं कर सके। वह 15 गेंदों में 6 रन बनाकर बोल्ड हुए। विराट कोहली ने आउट होने से पहले शानदार चौका लगाया था। वह इसी तरह का शॉट लगाने की कोशिश में बोल्ड हुए, क्योंकि पिछली बार की तुलना में यह गेंद अधिक घूमी।
हालाकि विराट कोहली को रेड बॉल क्रिकेट में बोल्ड करना किसी भी तेज गेंदबाज के लिए आसान नहीं रहा है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्हें पिछली बार 2022 में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स ने बोल्ड किया था। वैसे अगर आंकड़ों पर नजर डाले तो विराट कोहली प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 24वीं बार बोल्ड हुए हैं।
शैलेंद्र गहलोत - राजस्थान (2006)
असद अली- सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन लिमिटेड (2008)
लियाम प्लंकेट- इंग्लैंड (2014)
मिचेल जानसन - ऑस्ट्रेलिया (2014)
शैनन गेब्रियल- वेस्टइंडीज (2016)
कगिसो रबाडा - दक्षिण अफ्रीका (2018)
बेन स्टोक्स - इंग्लैंड (2021)
मैथ्यू पॉट्स- इंग्लैंड (2022)
हिमांशु सांगवान -रेलवे (2025)