ENG vs SA Highlights: इंग्लैंड द्वारा दिये गए 180 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने इसे 29.1 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
South Africa vs England, Champions Trophy 2025 Highlights: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 11वां मुक़ाबला दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला गया। कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन और रासी वान डेर डुसेन के तूफानी अर्धशतकों की मदद से इंग्लैंड को सात विकेट से हारा दिया। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने ग्रुप बी का टेबल टॉप कर लिया है और सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
इंग्लैंड द्वारा दिये गए 180 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने इसे 29.1 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए वान डेर डुसेन ने सबसे ज्यादा 86 गेंद पर छह चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 72 रन बनाए। वहीं क्लासेन ने 56 गेंद पर 64 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 9 ओवर में 55 रन देते हुए दो विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मात्र 11 के स्कोर पर पहला विकेट खो दिया। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अपना पहला मुक़ाबला खेल रहे ट्रिस्टन स्टब्स को आर्चर ने क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। स्टब्स खाता खोले बिना आउट हुए। इसके बाद आर्चर ने रियान रिक्लेटोन को भी क्लीन बोल्ड कर दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका दिया। रिक्लेटोन 25 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 27 रन बनाकर आउट हुए।
इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद हेनरिक क्लासेन और रासी वान डेर डुसेन ने मोर्चा संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी की। लेकिन अंत में 174 के स्कोर पर क्लासेन मैच जल्दी खत्म करने की कोशिश में स्पिनर आदिल रशीद की गेंद पर सकीब महमूद को कैच दे बैठे। इसके बाद डेविड मिलर ने छक्का मारते हुए 125 गेंद पहले टीम को लक्ष्य के पार पहुंचा दिया। इंग्लैंड के लिए आर्चर के अलावा रशीद ने एक विकेट लिया।