क्रिकेट

IND vs NZ Final: रोहित शर्मा हार जाएं टॉस वरना… जानें आर अश्विन ने क्‍यों कहा ऐसा

IND vs NZ CT 2025 Final : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा। इससे आधा घंटे पहले दोनों टीमों कप्‍तान टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगे, लेकिन इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन ने कहा है कि रोहित शर्मा टॉस ना जीतें। उन्‍होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है।

2 min read
Mar 09, 2025

IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज रविवार 9 मार्च को यूएई के दुबई इंटरनेशन क्रिकेट स्‍टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार, दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा। इससे आधा घंटे पहले दोनों टीमों के कप्‍तान एक-दूसरे से प्‍लेइंग इलेवन शेयर करने के बाद टॉस करेंगे। लेकिन, पूर्व भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन चाहते हैं कि रोहित शर्मा इस मुकाबले का टॉस भी हार जाएं। आइये आपको भी बताते हैं कि आखिर उन्‍होंने ऐसा क्‍यों कहा है? जब दुबई की पिच को देखते हुए टॉस को सभी लोग अहम मान रहे हैं?

पिछले मैच की भविष्‍यवाणी सच हुई थी

बता दें कि भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल के लिए आर अश्विन ने भविष्‍यवाणी की थी कि अगर रोहित शर्मा ने वरुण चक्रवर्ती को नई गेंद थमाई तो वह ट्रैविस हेड का विकेट निकाल देंगे और उनकी ये भविष्‍यवाणी 100 फीसदी सच भी साबित हुई। वहीं, अब उन्‍होंने रोहित शर्मा के फिर से टॉस हारने की चौंकाने वाली डिमांड कर दी है। अगर रोहित शर्मा इस बार भी टॉस हारे तो ये उनके लिए लगातार 12वीं बार होगा।

बताया टॉस हारने का फायदा 

आर अश्विन ने अपने यूट्यूब पर कहा कि मेरे ख्याल से भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा को फाइनल में टॉस नहीं जीतना चाहिए। मैं तो कहूंगा कि वह टॉस हार जाएं और फिर न्यूजीलैंड चुने की क्‍या करना है? यह आपको थोड़ा मुश्किल में डाल सकता है, क्योंकि आप बचाव भी कर लेते हैं और रन चेज भी कर ही रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि इससे 54-46 का भारत को फायदा है। वहीं, कीवी गेंदबाजों को पहले भारत को परेशान करते हुए देखा गया है।

जडेजा और विलियमसन में चूहे-बिल्‍ली की जंग

उन्‍होंने आगे कहा कि इस मैच में केन विलियमसन बनाम रविंद्र जडेजा की जंग सबसे दिलचस्प होगी। जडेजा का सामना करते हुए विलियमसन लेग स्टंप की ओर आगे बढ़ते हैं, क्योंकि जड्डू उन्हें परेशान करते हैं। कभी- वह बाहर निकलकर अतिरिक्त कवर के ऊपर चिप शॉट खेलते हैं या फिर बैकफुट पर कट शॉट का प्रयास करते हैं। ये चूहे-बिल्ली वाली स्थिति है। वहीं, जड्डू भी लंबाई और गति में बदलाव करते रहते हैं। ये मुकाबला खेल का नतीजा तय कर सकता है।

Also Read
View All

अगली खबर