
Virat Kohli
ICC Champions Trophy 2025 Player of the Tournament: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताबी मुकाबला आज रविवार 9 मार्च को दुबई इंटरनेशन क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार, दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा। इस मैच के बाद प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब कौन से खिलाड़ी को दिया जा सकता है, इसकी लिस्ट भी सामने आ गई है। आईसीसी ने खुद इस खिताब के 10 दावेदारों की सूची जारी की है, जो इस खिताब की रेस में सबसे आगे हैं। इस लिस्ट में शामिल 9 खिलाड़ी आज मुकाबला खेलने उतरेंगे। जबकि अफगानिस्तान के खिलाड़ी अजमतुल्लाह उमरजई एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। इस लिस्ट में विराट कोहली समेत 4 भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं।
आईसीसी की वेबसाइट पर बताया गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की रेस में न्यूजीलैंड के 5 खिलाड़ी और भारत के 4 खिलाड़ी शामिल हैं। इस दौड़ में एक खिलाड़ी अफगानिस्तान का भी शामिल है। कीवी टीम से रचिन रविंद्र, मैट हेनरी, मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स और केन विलियमसन तो भारत से विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी इस रेस में शामिल हैं।
1. रचिन रविंद्र - 3 मैच में 2 शतक के साथ 226 रन, 2 विकेट और 4 कैच
2. विराट कोहली - 4 मैच में एक शतक के साथ 217 रन और 7 कैच
3. मैट हेनरी - 4 मैच में 16.70 के औसत से 10 विकेट, बेस्ट बॉलिंग 5/42
4. मिचेल सेंटनर - 4 मैच में 27.71 के औसत से 7 विकेट, बेस्ट बॉलिंग 3/43
5. श्रेयस अय्यर - 4 मैच में 48.75 के औसत से 105 रन, बेस्ट स्कोर 79
6. केन विलियमसन - 4 मैच में 47.25 के औसत से 189 रन, बेस्ट स्कोर 102 और 7 कैच
7. ग्लेन फिलिप्स - 4 मैच में 143 रन, 2 विकेट और 4 कैच
8. अजमतुल्लाह उमरजई - 3 मैच में 126 रन, 7 विकेट, बेस्ट बॉलिंग 5/58 और 2 कैच
9. वरुण चक्रवर्ती - 2 मैच में 13 के शानदार औसत से 7 विकेट, बेस्ट 5/42
10. मोहम्मद शमी - 4 मैच में 19.88 के औसत से 8 विकेट, बेस्ट बॉलिंग 5/53
Published on:
09 Mar 2025 10:09 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
