IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को रोमांचक मुकाबले में रविवार को 1 रन से हार मिली है। ये आरसीबी की 7वीं हार है। अब सवाल ये है कि क्या आरसीबी आईपीएल 2024 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है? आइये आपको बताते हैं पूरा समीकरण क्या है?
IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रविवार को आईपीएल 2024 का 36वां मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में आरसीबी को 1 रन से हार का मुंह देखना पड़ा है। ये मुकाबला कभी केकेआर तो कभी आरसीबी के पक्ष में जा रहा था, लेकिन लक्ष्य के बेहद करीब आकर आरसीबी हार गई। ये रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की 7वीं हार थी और इस हार के साथ ही वह आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर बनी हुई है। अब सवाल ये है कि क्या आरसीबी आईपीएल 2024 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है? या अभी भी उसके प्लेऑफ में पहुंचने के कोई चांस हैं। आइये आपको बताते हैं पूरा समीकरण क्या है?
आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना 8वां मुकाबला खेला। अब तक आरसीबी को सिर्फ एक मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत मिली है। जबकि 7 मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी है। इस तरह आरसीबी -1.046 के नेट रन रेट और 2 अंक के साथ आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें नंबर पर है।
आईपीएल के पिछले सीजन को देखें तो प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए 16 अंक यानी 8 मैच जीतने होते हैं। हालांकि कई बार 7 मैच जीतने वाली टीम भी प्लेऑफ में पहुंची हैं। अब आरसीबी के सिर्फ 6 मैच शेष हैं। अगर वह यहां से सभी मैच जीतती है तो भी वह 7 जीत के साथ 14 अंक ही जुटा पाएगी, लेकिन आरसीबी के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा संभव नहीं है। ऐसे में उसका प्लेऑफ पहुंचना बेहद मुश्किल है। अब यहां से कोई चमत्कार ही उसे प्लेऑफ में पहुंचा सकता है।
आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स 7 में से 6 मैच जीतकर शीर्ष पर बनी हुई है, वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स 7 में से 5 जीत के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। जबकि 7 में से 5 मैच जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद नेट रन रेट के चलते तीसरे स्थान पर है। इसी तरह 7 में से 4 जीत के साथ सीएसके चौथे, 7 में से 4 जीत के साथ एलएसजी पांचवें, 8 में से 4 जीत के साथ जीटी छठे, 7 में से 3 जीत के साथ एमआई 7वें, 8 में से 3 जीत के साथ दिल्ली 8वें और 8 में से 2 जीत के साथ पंजाब 9वें पायदान पर है।