क्रिकेट

RCB vs PBKS Final: आरसीबी को फाइनल से ठीक पहले लगा तगड़ा झटका, इस धाकड़ खिलाड़ी खेलने पर सस्पेंस, फैंस हुए मायूस

Phil Salt likely Miss IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 के फाइनल मैच से पहले आरसीबी को तगड़ा झटका लगता नजर आ रहा है। विराट कोहली के ओपनिंग पार्टनर फिल सॉल्ट के खिताबी मुकाबले में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है, क्‍योंकि वह प्रैक्टिस सेशन में भी शामिल नहीं हुए। इससे आरसीबी के फैंस भी मायूस हैं।

2 min read
Jun 03, 2025
Phil Salt's Participation Uncertain

RCB vs PBKS IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 अब अपने आखिरी मोड़ पर है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज मंगलवार 3 जून शाम 7:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस महामुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना पंजाब किंग्स से होगा। दोनों ही टीमें अभी तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी हैं। ऐसे में आज ये टीमें अपने पहले खिताब के लिए पूरा जोर लगाएंगी। इसी बीच फाइनल से ठीक पहले आरसीबी को तगड़ा झटका लगता नजर आ रहा है। आरसीबी के स्‍टार ओपनर फिल सॉल्ट आज फाइनल मैच मिस कर सकते हैं।

प्रैक्टिस सेशन में नहीं दिखे फिल सॉल्ट

आरसीबी के लिए बतौर ओपनर फिल सॉल्ट ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है। उनका फाइनल में खेलना आरसीबी के लिए बेहद आवश्‍यक है, लेकिन अब रिपोर्ट आ रही है कि फिल सॉल्ट पंजाब किंग्स के खिलाफ फाइनल मैच से बाहर हो सकते हैं। ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, आरसीबी के आखिरी प्रैक्टिस सेशन में फिल सॉल्ट शामिल नहीं हुए। हालांकि अभी तक उनके प्रैक्टिस सेशन में शामिल नहीं होने की वजह सामने नहीं आ सकी है।

आरीसीबी फैंस को सता रहा डर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस को डर सताने रहा है कि कहीं फिल सॉल्ट को कोई इंजरी तो नहीं हो गई है? हालांकि फिल सॉल्ट को लेकर फ्रेंचाइजी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। आज शाम को ये देखने वाली बात होगी कि क्या विराट कोहली के साथ ये जोड़ीदार फिर नजर आता है या नहीं।

आईपीएल 2025 में सॉल्‍ट का प्रदर्शन

बता दें कि इस सीजन में विराट कोहली के साथ बतौर ओपनर फिल सॉल्ट ने शानदार प्रदर्शन किया है। आरसीबी के लिए इस नई सलामी जोड़ी ने जब-जब जरुरत पड़ी है, तब-तब खूब रन बनाए हैं। फिल सॉल्ट ने आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए अब तक 12 मैचों में कुल 387 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्‍ले से 4 अर्धशतक भी आए हैं।

Published on:
03 Jun 2025 08:25 am
Also Read
View All

अगली खबर