Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RCB vs PBKS Final: ये टीम बनेगी पहली बार IPL चैंपियन, फाइनल से पहले योगराज सिंह की बड़ी भविष्यवाणी

Yograj Singh Prediction for IPL 2025 Winner: आरसीबी और पंजाब किंग्‍स के बीच फाइनल से पहले युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने आईपीएल 2025 के विजेता को लेकर बड़ी भविष्‍यवाणी की है। उन्‍होंने समीकरण के साथ बताया है कि कौन सी टीम चैंपियन बनने जा रही है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jun 03, 2025

Yograj Singh Prediction for IPL 2025 Winner

RCB vs PBKS Final: आईपीएल 2025 के फाइनल से पहले फोटो सेशन में पंजाब किंग्‍स के कप्‍तान श्रेयस अय्यर और आरसीबी के कप्‍तान रजत पाटीदार। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/IPL)

Yograj Singh Prediction for IPL 2025 Winner: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में आज मंगलवार को आईपीएल 2025 का खिताबी मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्‍स के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले का क्रिकेट फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले मुकाबले में भले ही आरसीबी ने एकतरफा जीत दर्ज की थी। लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर के युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का दावा है कि पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी का हराकर अपना पहला खिताब जीत सकती है। हालांकि उन्‍होंने विराट कोहली के विकेट के महत्व पर भी जोर दियाहै।

'विराट कोहली को पहले 10 ओवर आउट करना होगा'

योगराज सिंह ने कहा कि अगर पंजाब किंग्‍स शुरुआत में विराट कोहली को आउट नहीं कर पाई तो उसकी मुश्किल बढ़ सकती है। अगर वह आउट नहीं हुआ तो पंजाब को 250 या 300 का पीछा करना पड़ सकता है। अगर विराट पहले 10 ओवर में आउट नहीं हुआ तो खेल खत्म हो जाएगा। बता दें कि विराट कोहली का बल्ला इस सीजन में खूब चल रहा है। वह आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्‍ट में टॉप-5 में शामिल हैं। उन्‍होंने 55.82 के औसत से 614 रन बनाए हैं और उनका स्‍ट्राइक रेट 146.53 का है।

योगराज ने श्रेयस अय्यर पर लगाया दांव

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 9 साल के बाद पहली बार फाइनल में जगह बनाने में सफल हुई है। इससे पहले वह 2009, 2011 और 2016 में खिताब के करीब पहुंचकर चूंक गई थी। योगराज सिंह ने पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर अपना दांव लगाया है, जिनमें कोहली की तरह आरसीबी से मैच छीनने की क्षमता है।

यह भी पढ़ें : सब कुछ लगा दूंगा… आरसीबी के खिलाफ भिड़ंत से पहले पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर का बड़ा ऐलान

पंजाब के पास एक शानदार कप्तान और बेहतरीन खिलाड़ी

श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्‍स की बल्लेबाजी में नई जान फूंकी है। उन्‍होंने 39 छक्कों के साथ अपनी बेहतरीन टाइमिंग और ताकत को दिखाया है। इस सीजन में एलएसजी के पावर हिटर निकोलस पूरन (40 छक्‍के) ने सबसे ज्‍यादा छक्के लगाए हैं। योगराज ने कहा कि पंजाब के पास एक शानदार कप्तान और बेहतरीन खिलाड़ी है। यह मुकाबला ही पंजाब के कप्तान और कोहली के बीच है। अगर आरसीबी के पास कोहली तो पंजाब के पास श्रेयस हैं। मुझे लगता है कि पंजाब को जीतना चाहिए।