क्रिकेट

RCB vs PBKS Final: अपना सब कुछ लगा दूंगा… आरसीबी के खिलाफ भिड़ंत से पहले पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर का बड़ा ऐलान

RCB vs PBKS Final: IPL 2025 का फाइनल मुकाबला आज 3 जून को अहमदाबाद में आरसीबी और पंजाब किंग्‍स के बीच खेला जाएगा। इस मैच से पहले पंजाब के कप्‍तान श्रेयस अय्यर ने कहा है कि वह अपनी टीम को विजेता बनाने के लिए अपना सब कुछ लगा देंगे।

3 min read
Jun 03, 2025
RCB vs PBKS IPL 2025 Final: आईपीएल के फाइनल से पहले ट्रॉफी को निहारते पंजाब किंग्‍स के कप्‍तान श्रेयस अय्यर। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/IPL)

RCB vs PBKS IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज कर पंजाब किंग्स ने फाइनल में जगह पक्की कर ली। आज मंगलवार को होने वाले फाइनल से पहले कप्तान श्रेयस अय्यर ने मीडिया के साथ मुंबई पर जीत और बड़े मैच के लिए गेम प्लान पर बात की। पंजाब किंग्स को 11 साल के बाद अपनी कप्तानी में फाइनल में पहुंचाने वाले श्रेयस अय्यर ने कहा कि मुझे लगता है कि एक कप्तान की भूमिका यह है कि आपको अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाना होता है। हमें टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी मिली, फिर हमने गति पकड़ ली। उसके बाद हर खिलाड़ी ने योगदान दिया है।

'इसी वजह से हम फाइनल तक पहुंच पाए'

पंजाब के कप्तान ने कहा कि हमारी टीम में बहुत से युवा खिलाड़ी हैं, वे पहली गेंद से ही अपनी शर्तें तय कर रहे हैं और उन्होंने पूरे सीजन में ऐसा किया है। यही कारण है कि हम फाइनल तक पहुंच पाए। बता दें कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ 204 रन का लक्ष्य पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने अपने शुरुआती विकेट जल्दी गंवा दिए थे, लेकिन श्रेयस अय्यर ने 41 गेंद पर नाबाद 87 रन की पारी खेल टीम को पांच विकेट से जीत दिलाई।

'सभी योजनाएं सटीक होनी चाहिए'

श्रेयस ने क्‍वालीफायर 2 में अपनी पारी और खेल के दौरान मानसिकता को लेकर कहा कि मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि मैं जितना संभव हो सके स्थिति के अनुसार खेलना पसंद करता हूं और खेल से बहुत आगे नहीं निकलता। अगर मैं लक्ष्य का पीछा कर रहा हूं तो आवश्यक रन रेट और विकेट कैसा खेल रहा है और कौन से गेंदबाज आने वाले हैं, इस पर ध्यान देता हूं। इसके आधार पर ही मैं अपनी रणनीति बनाता हूं और यह भी सुनिश्चित करता हूं कि मैं खेल को अंत तक ले जाऊं। इसलिए ये सभी योजनाएं सटीक होनी चाहिए और मैच के दौरान क्रियान्वित होनी चाहिए।

मुंबई के खिलाफ जीत का जश्‍न भी नहीं मनाया

श्रेयस अय्यर ने मुंबई के खिलाफ विजयी पारी खेलने के बाद भी जश्न नहीं मनाया था। इस पर उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि मेरा आधा काम हो गया है, यह अभी खत्म भी नहीं हुआ है। मंगलवार को हमारा मैच है। मैंने इसी मानसिकता के साथ इसे अपनाया। काम आधा हो गया है और मुझे फिर वापस आना है। मुझे फिर से मैच खेलना है। मैं सोच रहा था कि रिकवरी महत्वपूर्ण है।

'हम एक सीधी योजना के साथ नहीं चल सकते'

उन्होंने आगे कहा कि स्थिति कुछ भी हो सकती है और हम स्थिति के अनुसार खेलेंगे। ऐसा नहीं है कि हम एक योजना से दूसरी योजना पर चलते हैं। मैं ऊपर या नीचे जाने के बारे में नहीं सोचता। जैसा कि मैंने कहा कि बहुत सारे खिलाड़ियों ने अनुभव प्राप्त किया है। युवा खिलाड़ी स्वभाव से निडर हैं। उन्होंने अनुभव प्राप्त किया है और वे जानते हैं कि कैसे उसका उपयोग करना है। हम एक सीधी योजना के साथ नहीं चल सकते।

'टीम को विजेता बनाने के लिए अपना सब कुछ लगा दूंगा'

श्रेयस अय्यर ने प्रेस कॉफ्रेंस के अंत में पंजाब किंग्स को चैंपियन बनाने के अपने दृढ़ संकल्प को दोहराते हुए कहा कि जब आप मैदान पर होते हैं तो यह सब प्रतिद्वंद्विता के बारे में होता है। यह आराम के बारे में बिल्कुल नहीं है। जब आप मैदान पर कदम रखते हैं तो आप युद्ध में होते हैं और आप जीतने के लिए लड़ते हैं। इसलिए मैं अपनी टीम को विजेता बनाने के लिए अपना सब कुछ लगा दूंगा और सब कुछ दे दूंगा।

Published on:
03 Jun 2025 06:43 am
Also Read
View All
IND vs SA: भारतीय और अफ्रीकी खिलाड़ियों के साथ कटक में हुआ था बड़ा हादसा, बैन होने वाला था स्टेडियम, पूरी दुनिया में शर्मसार हुआ था भारत

एक विकेट और… जसप्रीत बुमराह बना देंगे बड़ा रिकॉर्ड, क्रिकेट के इतिहास में कोई भारतीय नहीं कर पाया ये कारनामा

स्मृति और पलाश की शादी टूटने के बाद, जेमिमा रोड्रिग्स के पोस्ट ने मचाया बवाल, पलाश को किया टारगेट

IPL 2026 Auction: 1005 खिलाड़ियों का ऑक्शन से कटा पत्ता, केवल 350 क्रिकेटर्स पर लगेगी बोली, 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल, देखें पूरी लिस्ट

पलाश मुच्छल से शादी कैंसिल होने के बाद स्मृति मंधाना ने शेयर किया वीडियो, कही यह बात…

अगली खबर