क्रिकेट

क्रुणाल पंड्या ने आईपीएल में रचा इतिहास, अब तक कोई खिलाड़ी नहीं हासिल कर सका ये मुकाम

Krunal Pandya IPL Record: आईपीएल 2025 के फाइनल में क्रुणाल पंड्या ने आरसीबी को जिताने में अहम भूमिका निभाई है। उन्‍होंने चार ओवर में सिर्फ 17 रन देकर दो महत्‍वपूर्ण विकेट चटकाए। इसके साथ ही पंड्या ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है।

2 min read
Jun 04, 2025
Krunal Pandya IPL Record

Krunal Pandya IPL Record: आईपीएल 2025 का खिताबी मुकाबला अहमदाबाद में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। आरसीबी ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए और फिर पंजाब को 20 ओवर में 184 रन पर रोकते हुए 6 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही आरसीबी का पहला आईपीएल खिताब जीतने का सपना भी पूरा हो गया। जबकि पीबीकेएस का पहला खिताब जीतने का सपना टूट गया। इस मैच के हीरो आरसीबी के स्‍टार ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या रहे। जिन्‍हें मैच के बाद प्‍लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। इस अवॉर्ड के साथ ही क्रुणाल ने आईपीएल में एक खास मुकाम हासिल कर लिया है।

क्रुणाल पंड्या बने प्लेयर ऑफ द मैच

आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में क्रुणाल पंड्या पंजाब किंग्स के खिलाफ बेहद कसी हुई गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्‍पेल में सिर्फ 17 रन खर्चते हुए 2 महत्‍वपूर्ण विकेट चटकाए। क्रुणाल ने ओपनर प्रभसिमरन और तीसरे नंबर पर उतरे जोश इंग्लिश का शिकार किया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए पंडया को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

आईपीएल फाइनल में क्रुणाल पंड्या ने बनाया रिकॉर्ड

आईपीएल इतिहास के फाइनल में ये दूसरी बार है, जब क्रुणाल पंड्या को प्‍लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया है। इससे पहले पंड्या ने आईपीएल 2017 के फाइनल में भी प्‍लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया था, उस सीजन वह मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे। इसके साथ क्रुणाल आईपीएल फाइनल में 2 बार ये अवॉर्ड जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

आईपीएल 2025 के फाइनल का हाल

आईपीएल 2025 के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर 9 विकेट पर 190 रन बनाए। आरसीबी की ओर से विराट कोहली ने सर्वाधिक 43 रन बनाए तो पंजाब की ओर से काइल जैमीसन और अर्शदीप सिंह ने तीन-तीन विकेट चटकाए। इसके जवाब में पंजाब किंग्स 20 ओवर में 7 विकेट पर 184 रन बना सकी। पंजाब के लिए शशांक सिंह ने सर्वाधिक नाबाद 61 रन तो जोश इंगलिस ने 39 रन बनाए। वहीं, आरसीबी की ओर से भुवनेश्वर कुमार और क्रुणाल पंड्या ने दो-दो विकेट लिए।

Published on:
04 Jun 2025 11:25 am
Also Read
View All

अगली खबर