LSG Team over rate penalty: आईपीएल 2025 में रविवार को मुंबई के खिलाफ मैच में धीमी ओवर गति के लिए कप्तान ऋषभ पंत समेत पूरी टीम पर जुर्माना लगाया गया है, क्योंकि एलएसजी ने दूसरी बार ये अपराध किया है।
LSG Team over rate penalty: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत को रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ़ धीमी ओवर गति के लिए दूसरी बार दंडित किया गया है। मैच के दौरान मुंबई की पारी के आखिर में एलएसजी को जहां घेरे के बाहर एक फील्डर कम रखने की सजा मिली। वहीं, अब एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत समेत टीम के सभी खिलाडि़यों पर जुर्माना ठोका गया है, क्योंकि न्यूनतम ओवर गति के संबंध में यह पंत का दूसरा अपराध था। इससे पहले एलएसजी को मुंबई के खिलाफ ही लीग मुकाबले में स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया था।
यह दूसरा अपराध था, इसलिए कप्तान पंत ही नहीं, बल्कि इम्पैक्ट खिलाड़ी समेत एलएसजी की प्लेइंग इलेवन के सदस्यों पर भी जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल ने जारी बयान में कहा है कि यह आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत एलएसजी का सीजन का दूसरा अपराध है, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है।
बीसीसीआई ने ऋषभ पंत पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। वहीं, इम्पैक्ट खिलाड़ी समेत प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर छह लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया गया है।