Rishabh Pant fun with Ravindra Jadeja: भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2024 की जीत का एक साल होने पर रविवार को केक काटकर जश्न मनाया। इसी दौरान ऋषभ पंत रवींद्र जडेजा के संन्यास को लेकर मजे लेते नजर आए। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Rishabh Pant fun with Ravindra Jadeja: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज दूसरा मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम ने रविवार 29 जून को टी20 विश्व कप 2024 की जीत का एक साल पूरा होने पर केक काटकर जश्न मनाया। इस दौरान ऋषभ पंत ने रवींद्र जडेजा के संन्यास की बात छेड़ते हुए मजे लिए तो सभी खिलाड़ी जोर-जोर के ठहाके लगाकर हंसने लगे। टीम इंडिया के जश्न का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
29 जून के दिन ही भारतीय टीम ने पिछले साल 13 साल के सूखे को खत्म करते हुए वर्ल्ड कप जीता था। इंग्लैंड दौरे पर सभी खिलाड़ियों ने एक साल पूरा होने पर बर्मिंघम में जमकर जश्न मनाया। इस दौरान ऋषभ पंत ने रवींद्र जडेजा के मजे लिए। पंत ने जडेजा को केक खिलाते हुए हैप्पी रिटायरमेंट बोला। इस पर जडेजा ने तपाक से कहा अभी एक ही फॉर्मेट से लिया है। ये बात सुनकर सभी खिलाड़ी हंसते-हंसते लोटपोट हो गए।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद 3 भारतीय खिलाड़ियों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से अचानक संन्यास का ऐलान कर सबको चौंका दिया था। रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद रवींद्र जडेजा ने भी अपने संन्यास की घोषणा की थी। कोहली और रोहित अब टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायरमेंट ले चुके हैं। हालांकि रवींद्र जडेजा अभी वनडे और टेस्ट खेलेंगे। जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।
भारतीय टीम को लीड्स टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था, जिसके चलते वह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है। अब दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा। शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज में वापसी करने के इरादे से उतरेगी।