क्रिकेट

IND vs AUS: इन चार खिलाड़ियों ने पिछली बार गाबा में कंगारुओं को किया था ढेर, क्या ऑस्ट्रेलिया से ब्रिस्बेन में फिर जीतेगा भारत

भारत ने ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल और वॉशिंगटन सुंदर के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर पिछली बार गाबा में भारत को मैच हारते हुए सीरीज जीती थी।

2 min read

India vs Australia, 3rd test The Gabba, Brisbane: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की बार्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का तीसरा मुक़ाबला 14 दिसम्बर से खेला जाएगा। ब्रिस्बेन के द गाबा मैदान पर खेला जाने वाला यह मुक़ाबला भारत के लिए करो या मरो मैच होगा। क्योंकि भारत अगर यहां से एक भी मैच हारती है तो उसके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फ़ाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगेगा।

भारत ने गाबा में जीता है सिर्फ एक मैच

WTC के फ़ाइनल में आराम से जगह बनाने के लिए भारत को यह सीरीज कम से कम 3-1 से जीतनी होगी। गाबा में भारतीय टीम अपने टेस्ट करियर का 8वां टेस्ट मैच खेलेगी। इससे पहले हुए 7 टेस्ट मैचों में टीम को सिर्फ 1 में ही जीत मिली है। जबकि 5 में उसे हार झेलनी पड़ी है। वहीं एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। पिछली बार जब भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आया था तब दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने गाबा फतेह किया था।

पिछली सीरीज में मिली थी ऐतिहासिक जीत

एडलेड में खेले गए पहले मैच में 36 पर ऑलआउट होने के बाद भारत ने मेलबर्न में क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में जोरदार परदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में वापसी की थी। वहीं तीसरा मुक़ाबला सिडनी में खेला गया था जो ड्रा रहा था। ऐसे में सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुक़ाबला ब्रिस्बेन में खेला गया जहां भारत कभी नहीं जीता था।

इन चार खिलाड़ियों ने किया था जोरदार प्रदर्शन

लेकिन भारत ने विकेटकीपर बल्लेपबाज ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, ओपनर शुभमन गिल और स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर यह मुक़ाबला जीत कर सीरीज अपने नाम कर ली। पंत ने इस मैच की पहली पारी में 23 रन बनाए थे। मगर दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 89 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी।

गिल, सुंदर और पंत ने बनाए थे रन

वहीं गिल ने पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 91 रनों का योगदान दिया था। गेंदबाजों में सिराज ने पहली पारी में एक और दूसरी पारी में 5 विकेट झटके थे। वहीं सुंदर ने पहली पारी में मुश्किल स्थिति में 62 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने शार्दुल ठाकुर के साथ 123 रनों की मैच विनिंग साझेदारी की थी। इसके अलावा उन्होंने 4 विकेट भी झटके थे। ऐसे में फैन्स को उम्मीद है कि इस बार भी यह चारों इस गाबा के मैदान पर धूम मचा सकते हैं।

मोहम्मद सिराज ने झटके थे पांच विकेट

2021 के गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 336 रन जोड़े थे। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 294 रन बनाते हुए भारत के सामने 328 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा। जिसे भारत ने गिरते पड़ते अंत में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया और यह मुक़ाबला तीन विकेट से जीत इतिहास रच दिया।

Published on:
12 Dec 2024 04:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर