रोहित शर्मा और आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने तेज गेंदबाज लसित मलिंगा को सोमवार को उनके ३4वें जन्मदिन पर बधाई दी
पल्लेकेल: टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा और आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने आईपीएल टीम साथी तेज गेंदबाज लसित मलिंगा को सोमवार को उनके ३4वें जन्मदिन पर बधाई दी। आईपीएल टीम में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले मलिंगा को बधाई देते हुए टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, मलिंगा आप सही मायनों में मैच विजेता खिलाड़ी हो और आपको कोई भी कप्तान अपनी टीम में रखना पसंद करेगा । भारतीय आलराउंडर और मुंबई की तरफ से खेलने वाले हार्दिक ने मलिंगा को शुभकामनाएं देते हुए कहा, यार्कर किंग को जन्मदिन पर ढेर सारी बधाई। आप हमेशा ऐसे ही मुस्कराते रहिये। हार्दिक ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर मलिंगा के साथ अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की है। उल्लेखनीय है कि मुंबई तीन बार की आईपीएल चैंपियन है और मलिंगा ने मुंबई की तरफ से खेलते हुए 110 मैचों में कुल 154 विकेट लिए हैं। मलिंगा श्रीलंका के लिये 202 वनडे और ३0 टेस्ट खेल चुके हैं। वनडे में उन्होंने 299 और टेस्ट में 101 विकेट लिये हैं।
मलिंगा पर लग चुका है प्रतिबंध
गौरतलब है कि श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की चैंपियंस ट्रॉफी में हार पर वहां के खेलमंत्री ने टीम की कड़ी आलोचना की थी। यह बात यार्कर किंग लसिथ मलिंगा को हजम नहीं हुई और उन्होंने खेलमंत्री पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। उनकी इस टिप्पणी को खेलमंत्री ने अपना अपमान माना। फिर क्या था श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने इसके लिए विशेष जांच पैनल बना दिया, जिसने मलिंगा को अनुबंध संबंधी उल्लंघन का दोषी माना और उन पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया। मलिंगा ने कहा था कि खेलमंत्री की टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा था कि एक बंदर को तोते के घोंसले के बारे में क्या पता होगा? ऐसा लग रहा है कि एक बंदर तोते के घोंसले में ही बैठकर उसी घोंसले के बारे में बोल रहा हो।