क्रिकेट

IND vs BAN 1st Test: चेन्नई में टेस्ट से पहले गौतम गंभीर और रोहित शर्मा की बढ़ी टेंशन, ये होगी सबसे बड़ी चुनौती

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का खेलना तय है। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन पर होगी। पांचवें गेंदबाज के तौर पर स्पिनर अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के बीच होड़ होगी। 

2 min read
gautam gambhir and rohit sharma

चेन्नई। भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा। इस टेस्ट से पहले कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर के सामने सही अंतिम एकादश चुनने की बड़ी चुनौती होगी। खासतौर पर गेंदबाजों का चयन बेहद सोच-समझकर करना होगा। एक रिपोर्ट के तहत भारतीय टीम पांच गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेगी। इसमें तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाज शामिल होंगे।

टीम प्रबंधन पर रहेंगी नजरें

अंतिम एकादश में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का खेलना तय है। वहीं, स्पिन विभाग की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन पर होगी। लेकिन पांचवें गेंदबाज के तौर पर स्पिनर अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के बीच होड़ होगी। अब देखना यह है कि टीम प्रबंधन कुलदीप और अक्षर पटेल में से किस पर दांव लगाता है।

1) कुलदीप यादव

2017 में टेस्ट करियर का आगाज करने के बावजूद कुलदीप यादव सात साल में सिर्फ 12 टेस्ट मैच में 53 विकेट लिए हैं। उन्होंने आखिरी टेस्ट मार्च 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेला था और मैच में कुल सात विकेट चटकाए थे।

2) अक्षर पटेल

लेफ्टआर्म स्पिनर अक्षर ने 2021 में टेस्ट आगाज किया। उन्होंने 14 टेस्ट में 55 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच फरवरी 2024 में विशाखापट्नम में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। वह निचले क्रम के उपयोगी बल्लेबाज भी हैं और उनके नाम टेस्ट में चार अर्धशतक हैं।

चेपॉक की विकेट पर रहती है स्पिनरों की मौज

बेंगलूरु के एमए चिन्नास्वामी स्टेडियम (चेपॉक) की विकेट आमतौर पर स्पिनरों की मददगार रहती है। इस मैदान पर भारत ने आखिरी टेस्ट मैच 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इस टेस्ट में भारतीय टीम चार स्पिनर के साथ उतरी थी और उन्होंने कुल 32 विकेट चटकाए थे।

Published on:
17 Sept 2024 02:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर