क्रिकेट

रोहित शर्मा और विराट कोहली की बल्लेबाजी और रिटायरमेंट पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कही बड़ी बात..

रोहित शर्मा और विराट कोहली की बल्लेबाजी के बारे में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑल-राउंडर ने एक बड़ी बात कही है। क्या कहा इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में? आइए जानते हैं।

2 min read
Mar 12, 2025
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने वनडे से लिया संन्यास (फोटो- IANS)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) 2025 के फाइनल में भारत (India) ने न्यूज़ीलैंड (New Zealand) को हराते हुए तीसरी बार यह टूर्नामेंट जीता। भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया। कई खिलाड़ियों ने अपनी अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इनमें कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) भी शामिल हैं। विराट ने जहाँ ग्रुप मैच में पाकिस्तान के खिलाफ और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की, तो रोहित ने फाइनल में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। अब दोनों बल्लेबाजों के बारे में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑल-राउंडर ने एक बड़ी बात कही है।

शेन वॉटसन का बयान, कहा - "दोनों कर रहे हैं बेहतरीन बल्लेबाजी"

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑल-राउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद रोहित और विराट की भी तारीफ की है। वॉटसन ने कहा, "रोहित और विराट काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। वनडे क्रिकेट में विराट सबसे बेहतरीन रन चेज़र हैं। वह कितनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, हम सब देख रहे हैं। वहीं, रोहित ने फाइनल में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ फाइनल में जिस तरह से बल्लेबाजी की, वो कमाल की पारी थी। अगर दोनों इसी तरह की बल्लेबाजी करना जारी रखते हैं और क्रिकेट के लिए उनका उत्साह बना रहता है, तो दोनों निश्चित रुप से टीम में जगह के लिए युवाओं को टक्कर देते रहेंगे और युवा उनसे पीछे रह जाएंगे।"

दबाव में खेलना जानते हैं दोनों खिलाड़ी

वॉटसन ने आगे कहा, "रोहित और विराट, दोनों ही दबाव में खेलना जानते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल और फाइनल में दोनों ने दबाव को खुद पर हावी नहीं होने दिया और अच्छी बल्लेबाजी की। अगर दोनों इसी तरह खेलते रहे और अपनी फिटनेस बनाए रखे, तो युवाओं के लिए टीम में उनकी जगह लेना आसान नहीं होगा।" ऐसा कहते हुए वॉटसन ने इस ओर भी इशारा कर दिया कि दोनों को ही फिलहाल रिटायरमेंट लेने की कोई ज़रूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा की इनकम में होगा ज़बरदस्त इजाफा, बिना खेले मिलेंगे हर महीने लाखों रुपये

Also Read
View All

अगली खबर