रोहित ने जय शाह के साथ- साथ राहुल द्रविड़ और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत आगरकर की भी जमकर तारीफ कीऔर कहा कि इन तीनों ने टी20 विश्व कप 2024 में खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन निकालने के प्रयास में पूरा समर्थन दिया। जिसकी वजह से टीम ने यह खिताब जीता है।
Rohit Sharma, T20 World Cup 2024: मुंबई में आयोजित सिएट क्रिकेट अवार्ड्स में कई भारतीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस शो में पूर्व कप्तान विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह के अलावा पूर्व कोच राहुल द्रविड़ को अवर्ज से नवाजा गया। इस दौरान रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत को याद किया। लेकिन रोहित ने इस दौरान एक ऐसा बयान दिया। जिस सुनकर क्रिकेट फैंस को शायद अच्छा नहीं लगेगा।
रोहित ने टीम की जीत का श्रेय जय शाह को दिया है। रोहित ने जय शाह के साथ- साथ राहुल द्रविड़ और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत आगरकर की भी जमकर तारीफ कीऔर कहा कि इन तीनों ने टी20 विश्व कप 2024 में खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन निकालने के प्रयास में पूरा समर्थन दिया। जिसकी वजह से टीम ने यह खिताब जीता है।
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी कप्तान ने टीम की जीत का श्रेय बीसीसीआई सचिव को दिया है। उनका यह बयान सुनकर कई फैंस हैरान हैं और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा ' टीम को श्रेय देने की जगह ये मैनेजमेंट को श्रेय दे रहे हैं। शर्मनाक।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'रोहित आप से इसकी उम्मीद नहीं थी। जय शाह ने वर्ल्ड कप जिताया?'
रोहित ने आगे कहा कि यह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण था कि मैं वही कर सकूं जो मैंने किया और निश्चित रूप से उन खिलाड़ियों को भी नहीं भूलना चाहिए जिन्होंने अलग-अलग समय पर आकर टीम को हासिल करने में मदद की। टी20 विश्व कप जीतना ऐसा एहसास था जो हर दिन नहीं आता। यह कुछ ऐसा था जिसकी हम सभी उम्मीद कर रहे थे। जब हमनें विश्व कप जीता, तो यह सभी के लिए महत्वपूर्ण था कि हम उस पल का आनंद लें, जिसे हमनें काफी अच्छे से किया और हमारे देश का भी धन्यवाद जिन्होंने हमारे साथ इस खुशी को मनाया।