भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के पास वनडे क्रिकेट सबसे तेज 11000 रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। चैंपियंस टॉफी से पहले वह इंग्लैंड के खिलाफ ये बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।
भारतीय टीम अब रोहित शर्मा की अगुवाई में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने उतरेगी। सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में हिटमैन रोहित शर्मा के पास वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। अगर वह इस सीरीज 134 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो वह सबसे तेज 11000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच जाएंगे। इसके साथ ही वह इस मामले भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे।
बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 265 मैच खेले हैं और इनकी 257 पारियों में 49.17 के औसत से कुल 10866 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन दोहरे शतक, 31 शतक 57 अर्धशतक आए हैं। वनडे इंटरनेशनल में उनका सर्वाधिक स्कोर 264 रन है।
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 11 हजार रन 222 पारियों में पूरे किए थे। जबकि, सचिन तेंदुलकर ने 276 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी। सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अब रोहित शर्मा के पास 19 पारियां हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में ये मुकाम हासिल कर लेंगे।
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 10000 रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा सचिन तेंदुलकर को पहले ही पीछे छोड़ चुके हैं। हालांकि, रोहित विराट कोहली से पीछे रहे। कोहली ने 205 पारियों में 10 हजार रन पूरे किए थे तो रोहित ने 241 पारियों में ऐसा कर सके। जबकि, सचिन तेंदुलकर ने 259 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली हैं, जिन्होंने 263 पारियों में 10 हजार वनडे इंटरनेशनल रन पूरे किए थे।