क्रिकेट

ICC ODI Ranking: शतक के बावजूद रोहित को हुआ नुकसान, बाबर आजम की बादशाहत खत्म कर सकते हैं गिल, देखें रैंकिंग

रोहित ने कटक में खेले गए दूसरे वनडे मुक़ाबले में 90 गेंदों में 119 रन बनाए थे। लेकिन इसका उन्हें रैंकिंग में कोई फायदा नहीं हुआ है। वे 773 रेंटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं।

less than 1 minute read
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल और रोहित शर्मा (Photo - BCCI)

Rohit Sharma, ICC ODI Batsman Ranking: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को वनडे बल्लेबाजों की ताज़ा रैंकिंग जारी कर दी है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में तूफानी शतक लगाने के बावजूद रोहित शर्मा को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वहीं उनके साथ सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल एक स्थान ऊपर उठकर दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

रोहित ने कटक में खेले गए दूसरे वनडे मुक़ाबले में 90 गेंदों में 119 रन बनाए थे। लेकिन इसका उन्हें रैंकिंग में कोई फायदा नहीं हुआ है। वे 773 रेंटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं। वहीं गिल के 781 रेटिंग अंक हैं। वे पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आज़म से मात्र पांच अंक पीछे हैं। बाबर 786 रेटिंग अंक के साथ टॉप पर बने हुए हैं। दूसरे वनडे गिल ने अपने वनडे करियर का पांचवां अर्धशतक लगाया था।

पिछले वनडे में सिर्फ 5 रन बनाने वाले कोहली को 2 पायदान का नुकसान हुआ है। वह 728 रेटिंग अंक के साथ खिसककर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। श्रेयस अय्यर को एक पायदान का फायदा हुआ है और वह 669 रेटिंग अंक के साथ 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

रैंकिंग में चौथे नंबर पर आयरलैंड के हैरी टेक्टर 737 रेटिंग अंक के साथ बने हुए हैं। वहीं दक्षिण आफिका के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन 736 रेटिंग अंक के साथ पांचवे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल 721 रेटिंग अंक के साथ 7वे स्थान पर हैं। वहीं वेस्ट इंडीज के शाई होप और अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज़ 672 रेटिंग अंक के साथ 8वें स्थान पर संयुक्त रूप से बने हुए हैं।

Published on:
12 Feb 2025 02:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर