गुजरात जाएंट्स ने टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। टॉस के बाद गुजरात की कप्तान एश्ले गार्डनर ने बताया कि उनकी टीम इस मुकाबले में एक बदलाव के साथ उतरी है। दयालन हेमलता की जगह सिमरन शेख को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है। वहीं, आरसीबी ने प्रेमा रावत की जगह एकता बिष्ट को टीम में शामिल किया है।
Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Giants, Womens Premier League 2025: वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का 12वां मुक़ाबला गत चैम्पियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजराज जायंट्स (GG) के बीच खेला जा रहा है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में गुजराज जायंट्स की कप्तान ऐश्ली गार्डनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
गार्डनर ने टॉस जीतकर कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। लक्ष्य का पीछा करना आसान रहा है। उम्मीद है कि हम शुरुआती विकेट लेने में सफल रहेंगे।उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव है हेमा को एकादश में शामलि किया गया हैं। वहीं रॉयल चैलेंजर्स की कप्तान स्मृति मांधना कि हम भी लक्ष्य का पीछा करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव है प्रेमा को एकादश में जगह दी गया है।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: स्मृति मांधना (कप्तान), डेनिएल व्याट-हॉज, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राघवी बिस्ट, कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, स्नेह राणा, किम गार्थ, प्रेमा रावत और रेणुका सिंह ठाकुर।
गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी (विकेटकीपर), हरलीन देओल, फीबी लिचफील्ड, दयालन हेमलता, ऐश्ली गार्डनर (कप्तान), काश्वी गौतम, डिए्रंड्रा डॉटिन, मेघना सिंह, तनुजा कंवर, प्रिया मिश्रा और भारती फुलमाली।