RR vs LSG Match Highlights: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम बेहद रोमांचक मुकाबले में शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स से महज दो रन से हार गई। इस हार बाद राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने कहा कि समझ ही नहीं आ रहा कि हमने क्या गलत किया।
RR vs LSG Match Highlights: आईपीएल 2025 का 36वां मुकाबला शनिवार 19 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गया। इस रोमांचक मुकाबले में राजस्थान को अपने घर में महज दो रन से हार का सामना करना पड़ा है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सकी। राजस्थान के कप्तान रियान पराग के चेहरे पर इस हार का दर्द साफ नजर आया। इस हार के लिए उन्होंने खुद को दोषी ठहराया।
मैच के बाद रियान पराग ने कहा कि भावनाओं को व्यक्त करना थोड़ा मुश्किल लग रहा है, समझ नहीं आ रहा कि हमने क्या गलत किया? हम 18-19वें ओवर तक मैच में थे। मुझे शायद 19वें ओवर में ही मैच खत्म कर देना चाहिए था। इस मैच में हार के लिए मैं खुद को दोषी मानता हूं। हमें बस 40 ओवर तक एक साथ मिलकर खेलना है, तभी हम जीत सकते हैं।
रियान ने कहा कि हमने गेंद से वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया, आखिरी ओवर दुर्भाग्यपूर्ण था, हमने सोचा था कि हम उन्हें 165-170 पर रोक लेंगे। सैंडी (संदीप शर्मा) भाई पर भरोसा किया जा सकता है, उनका केवल एक ही मैच खराब रहा है। समद ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की है। हमें उस लक्ष्य का पीछा करना चाहिए था। आज का मैच बेहतरीन था, विकेट के बारे में कोई शिकायत नहीं है। हम सही थे, बस कुछ गेंदें आपको आईपीएल गेम में हार का सामना करवा सकती हैं।
वहीं, मैच जीतने पर ऋषभ पंत ने कहा कि इस मैच को जीतने पर राहत और खुशी दोनों हो रही हैं। इस तरह के मैच चरित्र का निर्माण करते हैं। यह एक अद्भुत जीत थी। एक टीम के रूप में यह हमें एक अलग स्तर पर ले जाएगा। इसका सारा श्रेय गेंदबाजों को जाता है, जिन्होंने सही समय पर अपना संयम बनाए रखा। खासकर आवेश ने तीन ओवर फेंके और वह शानदार था। अभी जीत का आनंद ले रहे हैं।