क्रिकेट

जहीर खान जैसा एक्शन.. सचिन तेंदुलकर भी हुए फैन, आखिर कौन है सुशीला मीणा, जिसके खूब हो रहे चर्चे?

Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर बालिका के जहीर खान जैसे बॉलिंग एक्शन को देखकर उसकी तारीफ किए बिना नहीं रह सके। उन्होंने इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी प्रशंसकों से साझा किया है।

less than 1 minute read

Sachin Tendulkar: वैश्विक स्तर पर खेल प्रेमियों के बीच 'क्रिकेट के भगवान' के तौर पर पहचाने जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हमेशा से ही जमीनी स्तर के प्रतिभा के प्रबल समर्थक रहे हैं। वह गाहे-बगाहे ऐसी ही प्रतिभाओं को अपने प्रशंसको से भी रूबरू कराते रहते हैं। कुछ ऐसा ही, उन्होंने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर किया है। उन्होंने एक प्रतिभाशाली बालिका का बॉलिंग एक्शन शेयर किया, जो खूब चर्चा में आ गया है।

सचिन तेंदुलकर भी बॉलिंग एक्शन को देखकर बालिका की तारीफ किए बिना नहीं रह सके। उन्होंने सुशीला नाम की इस बालिका का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में बालिका गेंदबाजी करती हुई दिखाई पड़ रही हैं। इस वीडियो के बारे में सचिन तेंदुलकर ने 'एक्स' पर लिखा, 'सहज और देखने में प्यारा। सुशीला मीणा के गेंदबाजी एक्शन में आपकी झलक मिलती है जहीर खान। क्या आपने भी इसे देखा है?'

वायरल क्लिप में सुशीला मीणा बड़ी सहजता और सटीकता के साथ गेंदबाजी करती हुई दिखाई पड़ रही हैं। इस वीडियो ने क्रिकेट प्रेमियों और दिग्गजों का ध्यान अपनी ओर बरबस अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। जैसे-जैसे यह क्लिप वायरल हो रहा है, वैसे-वैसे क्रिकेट प्रशंसकों और पेशवरों के बीच बालिका के साथ-साथ ग्रामीण भारत की क्रिकेट प्रतिभाओं की भी चर्चा होने लगी है।

कौन हैं सुशीला मीणा?

पांचवीं कक्षा की छात्रा सुशीला मीणा राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद तहसील की बताई जा रही हैं। वह बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करती हैं। उनका गेंदबाजी एक्शन पूर्व भारतीय दिग्गज जहीर खान से खूब मिलता जुलता हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Also Read
View All

अगली खबर